Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

एलन मस्क ने ट्विटर डील को होल्ड पर डाला, अपने ट्विटर अकाउंट पर दी जानकारी

Written by  Vinod Kumar -- May 13th 2022 04:12 PM
एलन मस्क ने ट्विटर डील को होल्ड पर डाला, अपने ट्विटर अकाउंट पर दी जानकारी

एलन मस्क ने ट्विटर डील को होल्ड पर डाला, अपने ट्विटर अकाउंट पर दी जानकारी

टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स में गिने जाने वाले एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर डील पर ट्वीट कर कहा कि अभी डील को टैंपरेरी तौर पर होल्ड पर डला गया है। डील की होल्ड होने की जानकारी सामने आने के बाद ट्विटर के शेयर प्री मार्केट में 11% से ज्यादा नीचे गिर गए। इसके पीछे का कारण उन्होंने स्पैम और फेक अकाउंट को बताया है। एलन मस्क ने पिछले दिनों लगभग 44 अरब डॉलर में डील कर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने की घोषणा की थी। कुछ समय पहले ट्विटर ने अपनी फाइलिंग में बताया था कि पहली तिमाही उसके स्पैम/फेक अकाउंट की संख्या 5% से भी कम है। मस्क ने इस रिपोर्ट से जुड़ा रॉयटर्स का एक आर्टिकल भी ट्विटर पर शेयर किया है। Elon Musk's big plans for Twitter एलन डील होने के वक्त से ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद फेक और बॉट आकाउंट्स को हटाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने डील के समय मस्क ने कहा था कि अगर यह डील फाइनल होती है तो उनकी पहली प्राथमिकता प्लेटफॉर्म से बॉट अकाउंट्स को हटाने की होगी। Soon,-new-pen-like-feature-on-Twitter-4 वहीं, दूसरी तरफ मस्क की EV कंपनी टेस्ला का प्रदर्शन इन दिनों शेयर मार्केट में कुछ खास नहीं कर पा रहा है। इस सप्ताह टेस्ला के शेयर अब तक लगभग 16% गिरकर 728 डॉलर हो गया है। वहीं, इस सप्ताह ट्विटर के शेयर करीब 9.5% से नीचे लुढ़क गया है। गुरुवार को 45.08 डॉलर पर बंद हुआ था।


Top News view more...

Latest News view more...