Advertisment

घटना स्थल पर पहुंचा शहीद सुरेंद्र सिंह का परिवार, गले लगकर फूट-फूट कर रोए पत्नी और बेटा

author-image
Vinod Kumar
New Update
घटना स्थल पर पहुंचा शहीद सुरेंद्र सिंह का परिवार, गले लगकर फूट-फूट कर रोए पत्नी और बेटा
Advertisment
नूंह/मेवात: तावडू डीएसपी शहीद सुरेंद्र सिंह के परिजन आज पचगांव पहुंचे जहां अवैध खनन माफिया ने उनकी हत्या कर दी थी। डीएसपी सुरेंद्र सिंह की पत्नी कौशल्या व लड़के सिद्धार्थ और भाई अशोक कुमार सहित परिवार के अन्य लोगों ने उस जगह को देखा जिस जगह पर अवैध माइनिंग करने वाले डंपर चालक ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह के ऊपर डंपर चढ़ाया था जिसके बाद उनकी वहां पर मौत हो गई थी ।
Advertisment
publive-image घटना स्थल पर पहुंच कर शहीद का परिवार सदमे में आ गया। शहीद सुरेंद्र सिंह की पत्नी कौशल्या व सिद्धार्थ पुत्र जगह को देखकर भावुक होकर एक दूसरे को गले लगा कर रोने लगे। पिता की मौत के बाद कनाडा से लौटे सिद्धार्थ ने अपने पिता की हत्या वाली जगह को देखकर पूरी तरह भावुक हो गए और अपने चाचा अशोक कुमार व मां कौशल्या के कंधे पर सर रखकर रोने लगे। publive-image परिवार के लोगों का कहना है कि आज वह तावडू के पचगांव में भी गए जहां पर हत्या की गई थी। परिवार के साथ इसके अलावा अब एसपी वरुण सिंगला से मुलाकात की है तथा डीएसपी ममता खरब से भी मुलाकात की गई है। उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारियों ने बहुत अच्छे तरीके से बात की और कुछ बातें जो हमें नहीं पता थी उनके बारे में भी हमें बताया है। publive-image उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो घोषणा की गई थी उन्हीं घोषणाओं के कागजों को पूरा करने के लिए वह यहां पर आए हैं पुलिस विभाग की तरफ से पूरी कार्रवाई की जा रही है, जिससे वह संतुष्ट नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा परिवार आया है और कागजी कार्रवाई करने के बाद घर निकल जाएंगे।-
haryana nuh martyr-dsp-surendra-singh panchgaon
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment