Wed, Jul 9, 2025
Whatsapp

सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे किसानों के काफिले, 'लगातार मजबूत हो रहा आंदोलन'

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 09th 2021 10:17 AM
सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे किसानों के काफिले, 'लगातार मजबूत हो रहा आंदोलन'

सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे किसानों के काफिले, 'लगातार मजबूत हो रहा आंदोलन'

सोनीपत। (जयदीप राठी) सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आन्दोलन लगातार जारी है। वहीं लगातार अब आंदोलन में किसानों की संख्या भी बढ़ रही है। लगातर किसानों के काफिले आंदोलन में पहुंच रहे हैं। आज सोनीपत के खरखोदा से हजारों किसान ट्रैक्टर ट्राली मोटरसाइकिल और गाड़ियों में सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे। इस मौके पर युवा किसान नेता अभिमन्यु कुहाड़ ने कहा कि खरखोदा से आज हजारों की संख्या में किसान सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे हैं और लगातार आंदोलन मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे हमें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम आंदोलन जारी रखेंगे। यह भी पढ़ें– खेत व खलिहान को नष्ट करने में जुटी है भाजपा-जजपा सरकार: सुरजेवाला यह भी पढ़ें– सपा नेता अखिलेश यादव के बदले सुर, लगवाएंगे वैक्सीन [caption id="attachment_504758" align="aligncenter" width="700"] सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे किसानों के काफिले, 'लगातार मजबूत हो रहा आंदोलन'[/caption] उल्लेखनीय है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार किसान 6 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और अब किसानों के काफिले भी लगातार दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। अब सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बहरहाल देखना होगा कि सरकार कब तक किसानों की मांगे मानती है और ये आंदोलन खत्म होता है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK