Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

अब ट्रेन व स्टेशन पर मास्क नहीं पहना तो लगेगा 500 रुपए जुर्माना

Written by  Arvind Kumar -- April 19th 2021 09:21 AM
अब ट्रेन व स्टेशन पर मास्क नहीं पहना तो लगेगा 500 रुपए जुर्माना

अब ट्रेन व स्टेशन पर मास्क नहीं पहना तो लगेगा 500 रुपए जुर्माना

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने कोरोना संक्रमण के फैलाव पर नियंत्रण के लिए एक अहम कदम उठाया है। दरअसल अब से रेलगाड़ियों और स्टेशन परिसरों में बिना मास्क के पाए जाने पर लोगों को 500 रुपये तक का जुर्माना देना होगा। इस संबंध में शनिवार को भारतीय रेलवे ने निर्णय लिया। मास्क का इस्तेमाल नहीं करने को रेलवे अधिनियम के तहत अपराध माना गया है। रेल मंत्रालय ने सभी जोनों के जनरल मैनेजरों को जारी आदेश में यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश के दौरान और ट्रेन में यात्रा के समय फेस मास्क को अनिवार्य कर दिया है। अब रेलवे परिसर में मास्क नहीं पहनना रेलवे एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है। [caption id="attachment_490171" align="aligncenter" width="700"] अब ट्रेन व स्टेशन पर मास्क नहीं पहना तो लगेगा 500 रुपए जुर्माना[/caption] यह भी पढ़ें- बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम यह भी पढ़ें- चंडीगढ़: अब वर्कप्लेस पर लगा सकेंगे टीका, करना होगा ये काम Coronavirus: With 2.61 lakh new cases, India records biggest ever spikeइतना ही नहीं, बल्कि रेलवे ने साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए यात्रियों या अन्य स्टॉफ द्वारा थूकने पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है। रेल मंत्रालय ने प्रतिबंधों को न मानने वाले लोगों पर 500 रुपये जुर्माना लगाने का फैसला किया है। रेलवे ने यह आदेश अलगे छह महीने के लिए जारी किया है। [caption id="attachment_490173" align="aligncenter" width="696"] अब ट्रेन व स्टेशन पर मास्क नहीं पहना तो लगेगा 500 रुपए जुर्माना[/caption] उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद कई लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहन रहे हैं। इसके चलते रेलवे ने ये फैसला लिया है।


Top News view more...

Latest News view more...