Mon, Jun 23, 2025
Whatsapp

पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग, 3 कर्मचारियों की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 24th 2021 03:59 PM
पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग, 3 कर्मचारियों की मौत

पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग, 3 कर्मचारियों की मौत

करनाल। करनाल में कल रात घोघड़ीपुर फाटक के पास स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाके के बाद आग लग गई। जिसके बाद पूरी फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण आग में वहां काम कर रहे चार मजदूर झुलस गए जिनमें से तीन की मौत हो गई है। एक का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। [caption id="attachment_477384" align="aligncenter" width="700"]Fire in firecracker factory पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग, 3 कर्मचारियों की मौत[/caption] इस भीषण आग में फैक्ट्री का सारा सामान और मशीने जलकर राख हो चुकी हैं। दीवारें और छत भी बुरी तरह से टूट गई है। जानकारी के मुताबिक आग लगने से पहले फैक्ट्री में दो धमाके हुए थे, जिसके बाद आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। [caption id="attachment_477385" align="aligncenter" width="700"]Fire in firecracker factory पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग, 3 कर्मचारियों की मौत[/caption] आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस बल पहुंचा, जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह भी पढ़ें- सेना भर्ती हुई रद्द, हजारों युवाओं का सपना टूटा यह भी पढ़ें- सुरजेवाला बोले- TGT इंग्लिश की भर्ती रद्द करना प्रदेश के युवाओं के साथ बड़ा धोखा मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीएसपी व एसएचओ भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिवारवालों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK