Thu, Jul 17, 2025
Whatsapp

महिला की टिकट पर कंडक्टर ने लिख दिया अपना नंबर, विभाग ने किया चार्जशीट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 26th 2021 04:40 PM -- Updated: December 26th 2021 04:47 PM
महिला की टिकट पर कंडक्टर ने लिख दिया अपना नंबर, विभाग ने किया चार्जशीट

महिला की टिकट पर कंडक्टर ने लिख दिया अपना नंबर, विभाग ने किया चार्जशीट

चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के किस्से अकसर चर्चा में रहते हैं। अब हरियाणा रोडवेज केकंडक्टर का नया कारनामा सामने आया है। यहां रोडवेज बस के कंडक्टर ने महिला यात्री की टिकट पर अपना नंबर लिख दिया। बस में सवार इस महिला को टिकट पर अपना नंबर लिखकर देना अब कंडक्टर को महंगा पड़ गया है। महिला आयोग ने इस मामले में परिवहन विभाग से रिपोर्ट मांग ली है। मामला ध्यान में आने के बाद विभाग ने कंडक्टर महेंद्र को चार्जशीट कर दिया है। कंडक्टर कालका सब डिपो में कार्यरत बताया जा रहा है। [caption id="attachment_561737" align="alignnone" width="700"]Haryana Roadways conductor charge sheet mobile number woman ticket, हरियाणा रोडवेज, कंडक्टर, मोबाइल नंबर, महिला की टिकट पर मोबाइल नंबर कंडक्टर ने टिकट पर लिखा नंबर[/caption] कंडक्टर की इस हरकत का पता उस समय चला जब हरियाणा राज्य महिला आयोग को ट्वीट करके रोहित कुमार के एक शख्स ने इस मामले की शिकायत दी थी। रोहित ने कहा था कि हरियाणा सरकार ने बस में सफर करने वाली महिलाओं को टिकट पर परिचालक का मोबाइल नंबर लिखकर देने की नई सुविधा शुरू की है। इसके बाद आयोग ने टिकट पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो पता चला कि मोहन परिचालक सरकारी ड्यूटी पर जींद जा रहा है। यह मोबाइल नंबर उसी का है। [caption id="attachment_561739" align="alignnone" width="630"]Haryana Roadways conductor charge sheet mobile number woman ticket, हरियाणा रोडवेज, कंडक्टर, मोबाइल नंबर, महिला की टिकट पर मोबाइल नंबर फाइल फोटो।[/caption] इसके बाद हरियाणा महिला आयोग ने रोडवेज विभाग पंचकूला को परिचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा। यही नहीं, आयोग ने दो दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। कालका उप डिपो के परिचालक मोहन ने महिलाओं से संपर्क करने के लिए टिकट पर अपना नंबर अंकित कर रखा है, आयोग ने कहा कि यह गलत है। आयोग के अनुसार सरकारी टिकट पर महिलाओं को व्यक्तिगत नंबर देना अप्रत्यक्ष रूप से छेड़छाड़ की श्रेणी में आता है। यह मामला गंभीर है। आयोग के पत्र पर 20 दिसंबर 2021 को परिवहन विभाग ने परिचालक मोहन लाल को चार्जशीट करने की बात कही गई थी। [caption id="attachment_561740" align="alignnone" width="700"]Haryana Roadways conductor charge sheet mobile number woman ticket, हरियाणा रोडवेज, कंडक्टर, मोबाइल नंबर, महिला की टिकट पर मोबाइल नंबर फाइल फोटो।[/caption] हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज दलाल का कहना है कि आयोग को शिकायत मिलने पर रोडवेज विभाग से जवाब तलब किया गया, जिस पर उन्होंने परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि की। फिलहाल मामला सुर्खियों में है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK