Tue, Jul 15, 2025
Whatsapp

दिवाली की खुशियों के बीच अम्बाला में दो जगह आगजनी से लाखों का नुकसान !

पहले मामले में क्रॉकरी बाज़ार की एक दुकान में आग लग गई जिससे चार मंज़िला दुकान पूरी तरह जल गई, वहीं दूसरे मामले में शहर के पुराने सिविल अस्पताल के पास एक मंदिर में बनी पार्किंग में खड़ी चार कारें और एक ऑटो में आग लग गई

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 01st 2024 11:49 AM
दिवाली की खुशियों के बीच अम्बाला में दो जगह आगजनी से लाखों का नुकसान !

दिवाली की खुशियों के बीच अम्बाला में दो जगह आगजनी से लाखों का नुकसान !

दिवाली के दिन एक ओर जहां चारों ओर खुशियां मनाई जा रही थीं तो वहीं अम्बाला में दो-दो जगहों पर आगजनी की घटना हो गई. पहले मामले में क्रॉकरी बाज़ार की एक दुकान में आग लग गई जिससे चार मंज़िला दुकान पूरी तरह जल गई, वहीं दूसरे मामले में शहर के पुराने सिविल अस्पताल के पास एक मंदिर में बनी पार्किंग में खड़ी चार कारें और एक ऑटो में आग लग गई. 


क्रॉकरी मार्केट की दुकान में लगी आग को दमकल विभाग की चार से पांच गाड़ियों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, मिली जानकारी के मुताबिक विभाग के दर्जनों में कर्मचारी और साथ में चार से पांच गाड़ियां लगातार पानी बरसाते रहे, तब कहीं जाकर आग को शांत किया जा सका...

दूसरी घटना में जगाधरी गेट पर पार्किंग में आग लग गई जिसमें केमिकल मिलाकर पानी की बौछारें की गई जिसके बाद कहीं आग पर काबू पाया जा सका. 

आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान 

आगजनी की दोनों घटनाओं में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे क्रॉकरी शॉप में आगजनी की घटना हुई, हालांकि तुरंत की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंच गई लेकिन आग बहुत भयानक लगी हुई थी जिसकी वजह से बुझाने में काफी समय लग गया और नुकसान भी ज्यादा हुआ. वहीं जगाधरी गेट के पास लगी आग की वजह आतिशबाज़ी और क्रॉकरी शॉप में आगजनी शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. 



- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK