अतीक अहमद को गाड़ी पलटने का डर, कोर्ट में दायर याचिका में की ये मांग...
ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद ने अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। अतीक अहमद ने याचिका ने खुद को गुजरात की साबरमति जेल से प्रयागराज ट्रांसफर न किए जाने की अपील की है। अतीक अहमद ने याचिका में खुद की जान को खतरा बताया है और इस मामले में यूपी के कुछ पुलिस अधिकारियों पर उसकी हत्या की योजना बनाने के भी आरोप लगाए हैं।
उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी है अतीक अहमद
प्रयागराज में हाल ही में हुए उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद और उनके भाई को आरोपी बनाया गया है। उमेश पाल तत्कालीन बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में गवाह था और इस केस में भी मर्डर का आरोप अतीक अहमद पर ही है। मामले में उमेश पाल की प्रयागराज में कुछ लोगों ने दिनदिहाड़े हत्या कर दी थी जिसके बाद अतीक अहमद और उनके भाई समेत कई लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया है।
सीएम योगी के विधानसभा में दिए भाषण से अतीक को डर !
अतीक अहमद ने अपनी याचिका में सीएम योगी के विधानसभा में दिए भाषण का भी जिक्र किया है जिसमें सीएम ने कहा था कि वो यूपी में माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। अतीक ने कहा कि सीएम के इस भाषण से पुलिस के कुछ अधिकारियों की कुटिल योजना को बल मिला है जो अतीक अहमद के राजनीतिक विरोधियों के हाथों में खेल रहे हैं। याचिका में कहा गया है कि जानबूझ कर गुजरात से यूपी ट्रांसफर करते वक्त उनकी हत्या हो सकती है, इसलिये इस स्थानांतरण की इजाजत न दी जाए।
याचिका में अतीक अहमद ने ये भी अपील की है कि पूछताछ या हिरासत में लेने या फिर रिमांड मिलने की स्थिति में उन्हें किसी भी तरह की शारीरिक चोट या नुकसान नहीं पहुंचाया जाए और इसके प्रति कोर्ट की तरफ से सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
- PTC NEWS