करनाल में महिला सरपंच के घर फायरिंग की घटना सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला सरपंच के घर फायरिंग कर दी. घटना में सरपंच के ससुर को गोली लगी है जिन्हें करनाल के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.
घटना गांव बंबरेहड़ी की है जहां की महिला सरपंच के घर ये वारदात हुई है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को महिला सरपंच का पति अजय और उसके पिता घर पर थे, तभी घर के बाहर एक बाइक आकर रुकी, बाइक में तीन लोग सवार थे और तीनों के हाथों में पिस्तौल थी. तीनों ने आते ही घर पर फायरिंग शुरू कर दी. घटना में सरपंच के ससुर महेन्द्र के दोनों हाथों पर गोलियां लगी हैं. साथ ही पेट में कुछ छर्रे भी लगे हैं. घटना में दोनों पिता पुत्र गंभीर घायल हो गए.
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक गोली की आवाज़ सुनकर वे बाहर तो देखा बदमाश घर पर फायरिंग कर रहे थे, एक को पकड़ने की कोशिश भी की गई जिस दौरान लोगों की तरफ भी फायरिंग की कोशिश की गई, लेकिन बदमाश नाकाम रहे. फिलहाल गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
परिवार के एक सदस्य के मुताबिक ये रंजिश का मामला नहीं है क्योंकि उनके साथ किसी की रंजिश नहीं है. एक पंचायत के दौरान एक युवक को धमकाया ज़रूर गया था. परिजनों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.