Haryana Budget: सदन में उठा एम्स निर्माण और आयुष्मान भारत कार्ड का मुद्दा, विज ने रेवाड़ी एम्स के लिए PM का जताया आभार
ब्यूरो: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन हंगामेदार होने वाला है। इसकी वजह है कि कांग्रेस आज सरकार के खिलाफ बेरोजगारी, अपराध, घोटालों पर अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है।
सदन की कार्रवाई
नांगल चौधरी से भाजपा विधायक अभय सिंह यादव ने रखा अपना सवाल
समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोक्कर ने कहा कि नारायणा गांव में मुख्य सड़क पर फाटक पर अंडर पास बनाया जाए।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी काम शुरू करने से वहां पर हाईवे पर जाम लगना आगे जाएगा। वहां दुसरे हाईवे पर काम पूरा होने के बाद इस अंडर पास का काम शुरू किया जाएगा।
आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई ने उठाया प्रदेश में पशुओं के डॉक्टरों, और अन्य सुविधाओं का मुद्दा।
इस कमी की वजह से हर साल प्रदेश में बड़ी संख्या में पशुओं की इलाज के अभाव में मौत हो जाती है।
कृषि मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि वेटरनरी डॉक्टरों की कमी है जिसे पूरा किया जा रहा है।
हम स्पेशल वाहन भी चला रहे हैं जिससे डॉक्टरों मौके पर जाकर पशुओं का इलाज करेंगे।
इसके अलावा पशुपालकों के लिए पशुओं का बीमा दिया जाता है।
भव्य बिश्नोई ने कहा कि पशुओं का बीमा उनकी कीमत के हिसाब से हो। भेड़ बकरियों का भी बीमा हो।
कृषि मंत्री ने कहा कि भेड़ बकरियों का बीमा भी किया जाता है
रेवाड़ी एम्स को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
विधायक चिरंजीव राव ने पढ़ी सूचना
चिरंजीवी राव ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में कहा गया है एम्स बनाने के लिए 3000 करोड़ रुपए का बजट लगेगा।
एम्स की घोषणा 2015 में हुई शिलान्यास 2024 में शिलान्यास हुआ। 9 साल तो यह बीत गए।
अब आप कह रहे हैं हम इस पर 300 करोड़ खर्च करेंगे। इतने में तो एम्स की चारदीवारी भी नहीं होगी ।
अनिल विज ने कहा कि मुझे लगा की आप लोग एम्स के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करेंगे।
इसके अलावा चिंरजीव राव ने कहा कि वहां ओपीडी और एमबीबीएस की कक्षाओं की शुरुआत कब तक होगी।
इस एम्स के साथ 20 एम्स की भी घोषणा हुई थी। उनमें से ज्यादातर में ओपीडी और कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का काम रही है। लेकिन यह काम जल्दी ही हो जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ब्लॉक नवंबर 2025 कर बन जाएगा और ओपीडी शुरू हो जाएगी।
चिरंजीव राव ने कहा कि हमें कहा गया है कि एम्स 2025 तक एम्स का सारा काम पूरा हो जाएगा।
आयुष्मान भारत कार्ड को लेकर लोगों को हो रही समस्याओं के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा।
कांग्रेस से विधायक गीता भूक्कल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के जरिए फर्जी तरीके से बिल पास कराए जा रहे हैं। मृत व्यक्तिओं के नाम पर भी बिल पास कराए जा रहा है। वहीं जरुरतमंद लोग आयुष्मान कार्ड बनवा ही नहीं रहे। लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
गीता भूक्कल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड में बहुत ज्यादा घपलेबाजी हुई है। बहुत से प्राइवेट हॉस्पिटल इसे स्वीकार नहीं करते हैं। कई अस्पतास जानबूझकर लोगो को भर्ती कर लेते हैं और बिल बनाते हैं।
रोहतक पीजीआई में ऐसे मामले सामने आए जिसमें कई मरीजों की मौत के बाद उनके नाम पर सामान लिया गया। उनके ऑपरेशन के नाम पर दवाएं ली गईं।
सरकार अपने लोगों को बचा रही है। हमारे अस्पतालों में पहले की सुविधाओं की और डॉक्टरों की कमी है ऊपर से यह फर्जीवाड़ा हो रहा है। मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी यह मामला था। स्वास्थ्य मंत्री इस पर कार्रवाई करना चाहते थे लेकिन उन्हें रोका गया। सरकार किन्हें बचाने का काम कर रही है। मैं मानती हूं स्वास्थ्य मंत्री इस पर कार्रवाई करेंगे।
अनिल विज ने कहा कि इस योजना के तहत अस्पतालों के रेट केंद्र तय करता है। जिन मामलों की बात की जा रही है ऐसे मामलों को लेकर जो शिकायतें मिली उन पर कार्रवाई की गईं।
-