Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

बिजली गिरने से 32 भेड़-बकरियों की मौत, पालक को हुआ लाखों रुपए का नुकसान

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर में मझाली गांव के राहनुधार में आसमानी बिजली गिरने से 32 भेड़-बकरियों की मौत का मामला सामने आया है।

Written by  Rahul Rana -- March 13th 2023 06:42 PM
बिजली गिरने से 32 भेड़-बकरियों की मौत, पालक को हुआ लाखों रुपए का नुकसान

बिजली गिरने से 32 भेड़-बकरियों की मौत, पालक को हुआ लाखों रुपए का नुकसान

ब्यूरो: राजधानी शिमला के रामपुर में मझाली गांव के राहनुधार में आसमानी बिजली गिर गई। बिजली गिरने से 32 भेड़- बकरियों की मौत की खबर सामने आई है। यह गांव शहर से काफी दूर है। जहां पर अधिकतर लोग पशु- पालन का ही काम करते हैं। 

ऐसे में आसमानी बिजली गिरने से पालक का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि बीती रविवार की शाम कुहल पंचायत के मझाली गांव के स्थानीय निवासी ने बताया कि जब भेड़ पालक शाम के समय अपनी भेड़ों के साथ राहनुधार में था तब उसी समय बारिश हुई और आसमानी बिजली गिरने से यह हादसा हुआ। 


घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम गांव में जा पहुंची । अधिकारियों की माने तो राजस्व विभाग टीम ने नुकसान आंकलन ले लिया है । पीड़ित को जल्द ही फौरी राहत दी जाएगी।   

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...