MP News: विदिशा में नवजात के शव को मुंह में दबोचे घूमता रहा कुत्ता, लोग बनाते रहे VIDEO
ब्यूरोः मध्य प्रदेश के विदिशा से सनसनीखेज घटना सामने आई है। दरअसल जिले के मुखर्जी नगर रोड पर बीते दिन एक कुता अपने मुंह में नवजात शिशु के शव को दबोचे घुम रहा था। इस दृश्य को देख आसपास के लोग हैरान हो गए और कुत्ते के मुंह से बच्चे के शव को छुड़ाने की कोशिश की तो कुता भाग गया। लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और कुत्ते के मुंह से कथित शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच करने में जुट गई। तो वहीं, इलाके के कुछ लोगों ने मामले में हैरान करने वाले खुलासे भी किए है.
ये है मामला
जानकारी के अनुसार ये मामला विदिशा के मुखर्जी नगर रोड पर अरेरा अस्पताल के पास का है, जहां बुधवार शाम को अचानक एक कुत्ता नवजात का शव को मुंह में दबोचे सड़क पर घूमता नजर आया। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। वहीं, कुथ लोगों ने कुत्ते के मुंह में फंसे शव को बाहर निकालने की भी कोशिश की। जब कुत्ते के मुंह से बच्चे के शव को निकालने में असमर्थ रहे तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और कुत्ते के मुंह से कथित शव को कब्जे लेकर दफनाया और मामले की जांच करने में जुट गई।
कई वर्षों से अस्पताल में नहीं हुई बच्चों की डिलीवरी: अस्पताल मैनेजर
इस मामले पर अरेरा अस्पताल के मैनेजर पहलवान सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो में कुत्ता नाले से शिशु का शव लाते दिखा था। कुछ लोगों ने इसे अस्पताल से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से अस्पताल में बच्चों की डिलीवरी नहीं हुई है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी है। फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस छानबीन में जुट गई है।
-