Thu, May 2, 2024
Whatsapp

पाकिस्तान की अक्ल आई ठिकाने, पीएम ने कहा: हमने भारत से तीन युद्धों से अपना सबक सीखा

Shehbaz Sharif On India-Pak: दीवालियापन की कगार पर खड़े पाकिस्तान की अक्ल अब ठिकाने आ रही है। पाकिस्तान को अब समझ आ चुका है कि भारत से दुश्मनी उसे महंगी पड़ रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके देश ने भारत के साथ तीन युद्धों के बाद अपना सबक सीखा है। अब वो शांति चाहते हैं।

Written by  Vinod Kumar -- January 17th 2023 06:30 PM
पाकिस्तान की अक्ल आई ठिकाने, पीएम ने कहा: हमने भारत से तीन युद्धों से अपना सबक सीखा

पाकिस्तान की अक्ल आई ठिकाने, पीएम ने कहा: हमने भारत से तीन युद्धों से अपना सबक सीखा

Shehbaz Sharif On India-Pak: दीवालियापन की कगार पर खड़े पाकिस्तान की अक्ल अब ठिकाने आ रही है। पाकिस्तान को अब समझ आ चुका है कि भारत से दुश्मनी उसे महंगी पड़ रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके देश ने भारत के साथ तीन युद्धों के बाद अपना सबक सीखा है। अब वो शांति चाहते हैं।

अपने इंटरव्यू में आगे शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं। दोनों को एक-दूसरे के साथ ही रहना है। उन्होंने कहा कि यह हमारे ऊपर है कि हम शांति से रहें, तरक्की करें या फिर एक-दूसरे से झगड़कर अपना समय और संसाधन बर्बाद करें। भारत के साथ हमारी तीन बार जंग हुई है, इससे हमारे देश में गरीबी और बेरोजगारी ही आई है। सबक सीखने बाद हम शांति से रहना चाहते हैं और समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं। हम गरीबी खत्म कर खुशहाली की ओर बढ़ना चाहते हैं और अच्छे, स्कूल, शिक्षा, रोजगार, इलाज देना चाहते हैं। 


भले ही पाकिस्तान के पीएम शांति की बात कर रहे थे, लेकिन उन्होंने कश्मीर का राग नहीं छोड़ा। शरीफ ने कहा कि कश्मीर में जो हो रहा है उसे रोका जाना चाहिए। ह्यूमन राइटस का उल्लंघन बंद होना चाहिए। हमें बातचीत के लिए बैठकर कश्मीर जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गंभीरता से बातचीत करनी चाहिए। दोनों देश परमाणू संपन्न हैं। दोनों देश अगर इस दिशा में बढ़ते हैं तो ये कितना खतरनाक हो सकता है। 

वहीं, अब शहबाज शरीफ विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। पीटीआई के नेता पीएम मोदी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर शहबाज शरीफ को घेर रहे है। वीडियो में नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, 'भाइयों-बहनों, हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी। उसे कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने के लिए मैंने मजबूर कर दिया।' इस वीडियो को शेयर कर पीटीआई खुद ही निशाने पर आ गई। पीएम मोदी का ये वीडियो उस समय का है जब इमारन खुद 2019 में खुद पाकिस्तान के पीएम थे।

वहीं, पीएम शहबाज शरीफ के बयान के चंद घंटे बाद ही पाकिस्तान पलट गया। पाकिस्तान के PMO ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया और सीधे तौर पर शरीफ की बात को नकार दिया। PMO ने अपने बयान में कहा- प्रधानमंत्री की बात को गलत तरीके से लिया गया। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भारत से बातचीत सिर्फ तभी हो सकती है जब वो कश्मीर में 5 अगस्त 2019 का स्टेटस यानी आर्टिकल 370 और और धारा 35A को बहाल करें।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...