Thu, Jun 12, 2025
Whatsapp

मणिपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हुई हासिल, तलाशी अभियान से भारी मात्रा में हथियार किए जब्त

मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जिले में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- October 20th 2023 12:25 PM
मणिपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हुई हासिल, तलाशी अभियान से भारी मात्रा में हथियार किए जब्त

मणिपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हुई हासिल, तलाशी अभियान से भारी मात्रा में हथियार किए जब्त

ब्यूरोः मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जिले में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है। सुरक्षाबलों ने ये हथियार सागोलमांग पुलिस थाना क्षेत्र के तहत शांतिपुर, खामेनलोक और वाकन इलाकों से गुरुवार को हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए हैं।

ये हथियार किए बरामद


इस मामले को लेकर अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने तलाशी के दौरान हथियार बरामद किए है। उन्होंने कहा कि बरामद हथियारों में बुलेटप्रूफ जैकेट, वॉकी टॉकी सेट सहित 132 युद्ध जैसे सामान भी बरामद किए, जिसमें तीन एके 47/56 राइफल और चार कार्बाइन मशीन सहित 36 हथियार हैं। इसके साथ 7 एसएलआर और 1,615 हथगोलों सहित 82 गोला-बारूद और विस्फोटक शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि जब्त हथियारों को सगोलमांग पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।

बता दें मणिपुर पुलिस के 132वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बीते दिन कहा था कि राज्य पुलिस को अपराधों को रोकने के लिए काम करना चाहिए। साथ में उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से हथियार आत्मसमर्पण करने वालों के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी।


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK