Sat, Jul 19, 2025
Whatsapp

चाइनीज मोबाइल कंपनियों पर टैक्स चोरी का आरोप, देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 22nd 2021 05:00 PM
चाइनीज मोबाइल कंपनियों पर टैक्स चोरी का आरोप, देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी

चाइनीज मोबाइल कंपनियों पर टैक्स चोरी का आरोप, देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी

नेशनल डेस्क: बुधवार को देशभर में चाइनीज मोबाइल कंपनियों शाओमी, वनप्लस और ओप्पो के ठिकाने और इनसे जुड़ी संस्थाओं पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इन कंपनियों पर टैक्स चोरी का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में चाइनीज मोबाइल बनाने वाली कंपनियों से जुड़ी संस्थाओं पर छापे मारे गए हैं। शाओमी, वनप्लस और ओप्पो के लिए दिल्ली एनसीआर और कर्नाटक में 15 परिसरों में तलाशी ली जा रही है। तलाशी अभियान गुप्त आय और कर चोरी पर खुफिया इनपुट पर आधारित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी मोबाइल कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स, कारपोरेट दफ्तर, गोदामों और मैन्यूफैक्चरर्स के ठिकानों पर छापा अभी जारी है। [caption id="attachment_560736" align="alignnone" width="300"]income tax department chinese mobile  oppo xiomi one plus, आयकर विभाग, चाइनीज मोबाइल कंपनी, ओप्पो, शियोमी, वन प्लस फाइल फोटो[/caption] ग्रेटर नोएडा में चीन की मोबाइल कंपनी ओप्पो में बुधवार सुबह इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। ऑफिस खुलने के कुछ देर बाद ही यानी करीब 11 बजे टीम पहुंच गई। ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। टीम ने फिलहाल किसी के ऑफिस से अंदर-बाहर जाने पर रोक लगा दी है। टीम कंपनी के अफसरों की मौजूदगी में दस्तावेजों की जांच कर रही है। [caption id="attachment_560737" align="alignnone" width="300"]income tax department chinese mobile  oppo xiomi one plus, आयकर विभाग, चाइनीज मोबाइल कंपनी, ओप्पो, शियोमी, वन प्लस कॉन्सेप्ट इमेज[/caption] सूत्रों ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग को ओप्पो कंपनी द्वारा टैक्स चोरी और स्थानीय लोगों को रोजगार देने में धांधली की जा रही है। फिलहाल, इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसी साल अगस्त में चीनी टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी ZTE के ठिकानों पर भी रेड मारी गई थी। इस दौरान इनकम टैक्स विभाग को कर चोरी का पता भी चला था। इसके अलावा मोबाइल फोन बिजनेस, लोन एप्लीकेशन और ट्रांसपोर्ट बिजनेस से जुड़ी चाइनीज फर्म पर भी हाल में ही छापा मारा गया था। छापे की यह कार्रवाई केंद्रीय जांच एजेंसियों ने की थी। [caption id="attachment_560738" align="alignnone" width="300"]income tax department chinese mobile  oppo xiomi one plus, आयकर विभाग, चाइनीज मोबाइल कंपनी, ओप्पो, शियोमी, वन प्लस ओप्पो कंपनी के बाहर तैनात पुलिस फोर्स[/caption]


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK