Mon, Jul 14, 2025
Whatsapp

43 फीसदी बढ़े कोरोना के मामले...तीसरी लहर का खतरा...देशभर में ओमिक्रोन के 961 केस

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 30th 2021 10:49 AM -- Updated: December 30th 2021 01:31 PM
43 फीसदी बढ़े कोरोना के मामले...तीसरी लहर का खतरा...देशभर में ओमिक्रोन के 961 केस

43 फीसदी बढ़े कोरोना के मामले...तीसरी लहर का खतरा...देशभर में ओमिक्रोन के 961 केस

India Coronavirus Omicron Updates: भारत में ओमिक्रोन और कोरोना की तीसरी लहर के खौफ के बीच देश में कोरोना वायरस के रोजाना आने वाले मामलों की संख्या में एक बार फिर से उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 13,154 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 43 फीसदी अधिक है। [caption id="attachment_561311" align="alignnone" width="300"]India can see surge in Covid-19 cases by end of January 2022, says Dr Sambit फाइल फोटो[/caption] कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता एक बार फिर बढ़ती जा रही है। देशभर में मंगलवार को कोरोना के 9,195 कोरोना केस आए थे। वीरवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को 13 हजार से अधिक केस आए हैं। इसके साथ ही 268 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई।वहीं, ओमिक्रोन देश के 22 राज्यों तक जा पहुंच गया है। दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है। [caption id="attachment_559191" align="alignnone" width="300"]corona virus Omicron variant Delhi, कोरोना वायरस, ओमिक्रोन वेरियंट, दिल्ली कॉन्सेप्ट फोटो[/caption] देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति देश में अब तक कोरोना के कुल तीन करोड़ 48 लाख 22 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 80 हजार 860 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अब तक 3 करोड़ 42 लाख 58 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। एक्टिव केस बढ़कर 82,402 हो गए हैं। [caption id="attachment_562024" align="alignnone" width="300"]omicron corona virus yamunanagar gurugram haryana, ओमिक्रोन, कोरोना वायरस, यमुनानगर, गुरुग्राम, हरियाणा कॉन्सेप्ट इमेज[/caption] महाराष्ट्र में तीसरी लहर शुरू महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ शशांक जोशी ने कहा है कि मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि घबराने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। उधर, नए साल को लेकर महाराष्ट्र में लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया कि नए साल का जश्न घरों में रहकर मनाएं। गार्डन और गलियों में भीड़ नहीं लगाने को कहा गया है। साथ ही 60 साल से ऊपर के लोग और 10 साल से कम के बच्चों को भी घरों में रहने की सलाह दी गई है। Koo App

 

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK