Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

इनेलो नेता अभय चौटाला का बीजेपी और कांग्रेस पर हमला, कही ये बात

Written by  Arvind Kumar -- December 16th 2020 03:58 PM
इनेलो नेता अभय चौटाला का बीजेपी और कांग्रेस पर हमला, कही ये बात

इनेलो नेता अभय चौटाला का बीजेपी और कांग्रेस पर हमला, कही ये बात

चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को अन्नदाता द्वारा रखी गई मांगों पर गंभीरता दिखाते हुए उन्हें मान लेना चाहिए। इनेलो नेता ने किसान संगठनों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री को यह समझना चाहिए कि किसान अब समझदार हो गया है और वो सरकार के किसी बहकावे में नहीं आएगा। [caption id="attachment_458329" align="aligncenter" width="696"]Abhay Chautala on Farmers Protest इनेलो नेता अभय चौटाला का बीजेपी और कांग्रेस पर हमला, कही ये बात[/caption] अभय चौटाला ने कहा कि जब किसान काले कृषि कानूनों को नहीं मानना चाहता तों केंद्र सरकार क्यों इन कानूनों को जबरदस्ती थोंपना चाहती है इससे भाजपा सरकार की मंशा पर संदेह होना लाजमी है। [caption id="attachment_458328" align="aligncenter" width="700"]Abhay Chautala on Farmers Protest इनेलो नेता अभय चौटाला का बीजेपी और कांग्रेस पर हमला, कही ये बात[/caption] इनेलो नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों किसान विरोधी पार्टियां हैं और कारपोरेट घरानों की कठपुतली हैं, यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है। कांग्रेस जब सत्ता में थी तब कारपोरेट घरानों की कठपुतली बन कर उनके फायदों के लिए यही कृषि कानून लाना चाहती थी और आज भाजपा भी देश के बड़े कारपोरेट घरानों के फायदे के लिए ये काले कानून लेकर आई है। यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के दो बड़े फैसले, दुकानदारों और पेंशनरों को दी बड़ी राहत यह भी पढ़ें- 60 लाख रुपए में बिका किसान का हीरा, इन पैसों से करेगा ये काम? [caption id="attachment_458331" align="aligncenter" width="700"]Abhay Chautala on Farmers Protest इनेलो नेता अभय चौटाला का बीजेपी और कांग्रेस पर हमला, कही ये बात[/caption] इनेलो नेता ने कहा कि आज देश के किसानों को धरने पर बैठे हुए 20 दिन हो गए हैं और लगभग 20 किसान अब तक शहीद हो चुके हैं लेकिन अन्नदाता के हौंसले बुलंद हैं। केंद्र की भाजपा सरकार को किसानों की भावनाओं के साथ-साथ जमीनी हकीकत को समझना चाहिए और ऐसे लोगों के साथ बैठ कर इन कृषि कानूनों के बारे में समझना चाहिए जो कृषि और जमीनी हकीकत से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये कानून सिर्फ किसानों के ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों के लिए घातक हैं।


Top News view more...

Latest News view more...