Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

JEE Main Result 2022: जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा का परिणाम घोषित, 24 छात्रों ने हासिल की 100 परसेंटाइल

Written by  Vinod Kumar -- August 08th 2022 01:02 PM
JEE Main Result 2022: जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा का परिणाम घोषित, 24 छात्रों ने हासिल की 100 परसेंटाइल

JEE Main Result 2022: जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा का परिणाम घोषित, 24 छात्रों ने हासिल की 100 परसेंटाइल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन-2 का परीक्षा परीणाम घोषित कर दिया है। दूसरे चरण की परीक्षा में करीब 6 लाख 29 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। दूसरे चरण की परीक्षा 30 जुलाई को हुई थी। मेन में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं। जेईई मेन 2022 टॉपर लिस्ट में 24 छात्रों ने स्थान बनाया है। इन सभी को 100 परसेंटाइल मिले हैं। आंध्र प्रदेश-तेलंगाना के पांच और राजस्थान के चार छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। बिहार-हरियाणा का भी एक-एक छात्र इसमे शामिल है। महाराष्ट्र के श्रीनाइक मोहन ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर रही स्नेहा पारीक ने 300 में से 300 अंक हासिल किए हैं। स्नेहा पारीक ने कहा कि वो रोजाना 12 घंटे पढ़ाई करती हैं। एग्जाम को क्लीयर करने के लिए फाउंडेशन होना जरूरी है। रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थियों को अपने रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉग इन करना होगा। लॉग इन के बाद अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पूर्व राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने 7 अगस्त, 2022 को जेईई मेन सेशन-2 2022 की फाइनल आंसर की जारी कर दी थी। उम्मीदवार एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से आसंर की को डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई एडवांस 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 अगस्त है। आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त तक है। उम्मीदवार jeeadv. ac. in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त को होगी।


Top News view more...

Latest News view more...