Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

कुत्ते के डर से 50 फीट ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ गया बिल्ली का बच्चा, ऐसे किया गया रेस्क्यू

Written by  Vinod Kumar -- December 14th 2021 12:57 PM -- Updated: December 14th 2021 01:13 PM
कुत्ते के डर से 50 फीट ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ गया बिल्ली का बच्चा, ऐसे किया गया रेस्क्यू

कुत्ते के डर से 50 फीट ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ गया बिल्ली का बच्चा, ऐसे किया गया रेस्क्यू

फतेहाबाद/साहिल रुखाया: मिनी बाईपास के पास कुत्ते (dog) के डर से बिल्ली का बच्चा (Kitten) अपनी जान बचाने के लिए बिजली पोल (electric pole) पर चढ़ गया। इस पोल से हाईटेंशन तार गुजर रही थी। लोगों ने बिल्ली के बच्चे को खतरे में देखा तो तुरंत इसकी सूचना फतेहाबाद (Fatehabad) दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल विभाग के फायर ऑफिसर सतबीर सहारण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। [caption id="attachment_558194" align="alignnone" width="300"]Kitten electric pole due to fear of dog, फतेहाबाद बिल्ली का बच्चा, बिल्ली का बच्चा, पोल पर चढ़ा बिल्ली का बच्चा बिल्ली के बच्चे को नीचे उतारते दमकल कर्मी[/caption] करीब 50 फुट उंचे इस खंभे पर अपनी जान जोखिम में डालकर बिल्ली के बच्चे का रेस्कयू किया। यह बच्चा काफी घबराया हुआ था और हाई टेंशन तारों के बिल्कुल नीचे बैठा था। फायर ऑफिसर सतबीर सहारण ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि बिल्ली का एक बच्चा डर के मारे खंभे पर चढ़ गया है। [caption id="attachment_558195" align="alignnone" width="300"]Kitten electric pole due to fear of dog, फतेहाबाद बिल्ली का बच्चा, बिल्ली का बच्चा, पोल पर चढ़ा बिल्ली का बच्चा बिल्ली के बच्चे को नीचे उतारते दमकल कर्मी[/caption] सूचना पाते ही उन्होंने पहले बिजली निगम के संपर्क करके हाईटेंशन तार से गुजर रही बिजली को बंद करवाया। इसके बाद दमकल विभाग की लेडर से उन्होने बिल्ली के बच्चे को खंभे से उतारा। [caption id="attachment_558196" align="alignnone" width="300"]Kitten electric pole due to fear of dog, फतेहाबाद बिल्ली का बच्चा, बिल्ली का बच्चा, पोल पर चढ़ा बिल्ली का बच्चा बिल्ली के बच्चे को सुरक्षित नीचे उतारते दमकल कर्मी[/caption] बिल्ली के बच्चे को फिल्हाल कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मुश्किल में फंसे बिल्ली के बच्चे को रेस्क्यू को कर इन्सान ने एक बार फिर मानवता का परिचय दिया है।


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...