पंचतत्व में विलिन हुए CDS बिपिन रावत, 17 तोपों की दी गई सलामी
नेशनल डेस्क: सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी गई। जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का पार्थिव शरीर उनके आवास से बरार स्क्वायर लाया गया। इस दौरान रास्ते में हजारों लोगों का हुजूम उनकी गाड़ी के साथ चलता हुआ दिखाई दिया। लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी।
हाथ में तिरंगा लेकर जब तक सूरज चांद रहेगा जैसे नारे लगाते हुए लोग उनके पार्थिव शरारी के साथ चल रहे थे। CDS बिपिन रावत की दोनों बेटियों कृतिका और तारिणी ने पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया। बड़ी बेटी ने मुखाग्नि दी। बिपिन रावत को 17 तोपों की सलामी दी गई। इस दौरान 800 जवान यहां मौजूद रहे।#WATCH दिल्ली: CDS जनरल बिपिन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई। CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने मुखाग्नि दी। pic.twitter.com/YXwJhdZS6w — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2021
इससे पहले जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया। यहां सीजेआई एनवी रमन्ना, तीनों सेनाओं के प्रमुख, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही कई देशों के सेना प्रमुखों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।दिल्ली: विभिन्न देशों के रक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचकर CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। #CDSGeneralBipinRawat pic.twitter.com/wLzFZlx8Dj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2021