SYL पर पंजाब-हरियाणा में नहीं बनी 'बात', अब सुप्रीम कोर्ट लेगा अंतिम फैसला
नई दिल्ली। सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर पर पंजाब और हरियाणा में बात नहीं बन पाई है। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट के पाले में चला गया है। सुप्रीम कोर्ट ही इस बारे में अंतिम फैसला लेगा। दरअसल कोर्ट ने अपने आदेश पर अमल करने के लिए केंद्र, हरियाणा और पंजाब को बैठक करने को कहा था। कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलता है तो वह अपना आदेश लागू कराएंगे।
[caption id="attachment_335461" align="aligncenter" width="700"] SYL पर पंजाब-हरियाणा में नहीं बनी 'बात', अब सुप्रीम कोर्ट लेगा अंतिम फैसला[/caption]
कोर्ट के आदेश के बाद बीते दिनों तीनों पक्षों की बैठक हुई थी। लेकिन हरियाणा और पंजाब अपने रुख से हटने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में केंद्र ने इस मसले से अपने को पीछे धकेलते हुए अब इसे सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ दिया है।
[caption id="attachment_335463" align="aligncenter" width="700"]
SYL पर पंजाब-हरियाणा में नहीं बनी 'बात', अब सुप्रीम कोर्ट लेगा अंतिम फैसला[/caption]
इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह से मुलाकात की! लेकिन मामला कोर्ट के विचाराधीन होने के चलते इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। साथ ही उन्होंने पंजाब में आई बाढ़ को लेकर भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया बोले- हथनीकुंड पर स्टोर किया जाएगा पानी