Wed, Jul 16, 2025
Whatsapp

पिछले 7 सालों में इतने लोगों ने छोड़ी भारतीय नागरिकता, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 14th 2021 06:04 PM
पिछले 7 सालों में इतने लोगों ने छोड़ी भारतीय नागरिकता, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

पिछले 7 सालों में इतने लोगों ने छोड़ी भारतीय नागरिकता, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

नेशनल डेस्क: पिछले 7 सालों में 8.5 लाख से ज्यादा भारतीयों ने अपनी नागरिकता (citizenship) छोड़ी है। केंद्र सरकार (Central Government) ने ये जानकारी आज लोकसभा (Lok Sabha) में दी है। सरकार ने कहा है कि विदेश मंत्रालय के पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पिछले 7 सालों में 30 सितंबर, 2021 तक 8,81,254 भारतीयों ने अपनी नागरिकता का त्याग किया है। वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union minister of state for home affairs Nityanand Rai) ने इससे पहले 1 दिसंबर को संसद को बताया था कि पिछले सात वर्षों में 20 सितंबर तक 6,08,162 भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी थी। इसमें से 1,11,287 लोगों ने इसी साल 20 सितंबर तक अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ दी थी। [caption id="attachment_558365" align="alignnone" width="300"] Indian citizen citizenship Central Government Lok Sabha, National Register of Indian Citizens, भारतीय नागरिकता, इंडियन सिटीजनशिप, लोकसभा, नेशनल रजिस्टर ऑफ इंडियन सिटिजनशिप कॉन्सेप्ट इमेज[/caption] उन्होंने कहा था कि 10,645 विदेशी नागरिकों, जिनमें से ज्यादातर पाकिस्तान (7,782) और अफगानिस्तान (795) से हैं, ने 2016 और 2020 के बीच भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में 100 लाख से अधिक भारतीय विदेशों में रह रहे हैं। गृह मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 1.25 करोड़ भारतीय नागरिक विदेश में रह रहे हैं, जिसमें 37 लाख लोग ओसीआई यानी ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया कार्डधारक हैं। [caption id="attachment_558367" align="alignnone" width="300"] Indian citizen citizenship Central Government Lok Sabha, National Register of Indian Citizens, भारतीय नागरिकता, इंडियन सिटीजनशिप, लोकसभा, नेशनल रजिस्टर ऑफ इंडियन सिटिजनशिप कॉन्सेप्ट इमेज[/caption] इससे पहले 30 नवंबर को गृह मंत्रालय ने लोकसभा में कहा था कि पिछले पांच सालों के दौरान 4,177 लोगों को भारत की नागरिकता दी गई है। एमएचए ने बताया, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 (सीएए) को 12 दिसंबर 2019 को अधिसूचित किया गया था और यह 10 जनवरी 2020 से लागू हो गया है। सीएए के अंडर आने वाले लोग सीएए के तहत नियमों को अधिसूचित किए जाने के बाद नागरिकता (Citizenship) के लिए आवेदन कर सकते हैं। [caption id="attachment_558366" align="alignnone" width="300"] Indian citizen citizenship Central Government Lok Sabha, National Register of Indian Citizens, भारतीय नागरिकता, इंडियन सिटीजनशिप, लोकसभा, नेशनल रजिस्टर ऑफ इंडियन सिटिजनशिप कॉन्सेप्ट इमेज[/caption] वहीं एनआरआईसी को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले पर एक जवाब में, गृह मंत्रालय ने कहा, ‘अब तक सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर (National Register of Indian Citizens) तैयार करने का कोई फैसला नहीं लिया है। वहीं, जहां तक ​​असम का सवाल है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर, NRC में शामिल किए जाने की सप्लीमेंट्री लिस्ट और इससे बाहर करने की ऑनलाइन फैमिली वाइज़ लिस्ट की हार्ड कॉपी 31 अगस्त 2019 को पब्लिश की जा चुकी है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK