चौकीदार से तो नफरत है ही, चायवालों से भी ये तिलमिलाए हैं, पूर्वोतर में बोले पीएम मोदी
श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं। अरुणाचल और असम में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया और पूर्वोतर के लिए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का बखान किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री रहते 30 से ज्यादा बार पूर्वोत्तर का दौरा किया।
वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि उनको चौकीदार से तो नफरत है ही, चायवालों से भी ये तिलमिलाए हैं। चाय उगाने वालों से लेकर चाय बनाने वालों की तरफ ये देखते नहीं। [caption id="attachment_276461" align="aligncenter" width="700"]उनको चौकीदार से तो नफरत तो है ही, चायवालों से भी ये तिलमिलाए हैं। चाय उगाने वालों से लेकर चाय बनाने वालों की तरफ ये देखते नहीं। असम में चाय की खेती करने वालों का इन्होंने दशकों तक भला नहीं किया। ये चाय वाला, आपके जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है: पीएम #NorthEast4Modi pic.twitter.com/HOTNWvGrY1 — BJP (@BJP4India) March 30, 2019
पीएम मोदी की रैली में मौजूद भीड़[/caption]
उन्होंने कहा कि असम में चाय की खेती करने वालों का इन्होंने दशकों तक भला नहीं किया। लेकिन ये चाय वाला, आपके जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें : शाह ने गांधीनगर से भरा पर्चा, एनडीए के कई दिग्गज नेता रहे मौजूद