Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

काशी के लोगों से बोलें मोदी, आपने मेरा जीवन धन्य कर दिया (Video)

Written by  Arvind Kumar -- May 14th 2019 03:43 PM -- Updated: May 14th 2019 03:48 PM
काशी के लोगों से बोलें मोदी, आपने मेरा जीवन धन्य कर दिया (Video)

काशी के लोगों से बोलें मोदी, आपने मेरा जीवन धन्य कर दिया (Video)

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में वाराणसी सीट पर भी मतदान होना है। मतदान से पहले संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री ने यहां के लोगों के लिए वीडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश की क्या मुख्य बातें हैं, आइए जानते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो भी काशी की तपोभूमि में आया वो यहीं का होकर रह गया। बीते 5 वर्षों में मैंने भी प्रतिपल इसका अनुभव किया है। मेरे राजनीतिक और अध्यात्मिक जीवन को दिशा देने में, मुझे गढ़ने में काशी का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि काशी मेरे लिए सिर्फ दो अक्षर नहीं हैं, बल्कि मेरे रोम-रोम में बसे अध्यात्म, धर्म और संस्कृति की एक अविरत प्रेरणा है। [caption id="attachment_295110" align="aligncenter" width="700"]PM Modi वाराणसी के लोगों के लिए पीएम मोदी का वीडियो संदेश[/caption] नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आपने मुझे एक सेवक रूप में काशी की पवित्र भूमि पर काम करने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि जिस काशी पर बाबा विश्वनाथ मोहित हों, उसे किसी की क्या आवश्यकता है। पर मेरा जीवन काशी और काशीवासियों के कुछ काम आ सका, इसका मुझे संतोष है। काशी के धार्मिक और ऐतिहासिक महात्म्य में एक ईंट भी जोड़ना बहुत बड़ा सौभाग्य होता है। मेरी काशी के लोगों ने मुझे ये मौका देकर मेरा जीवन धन्य कर दिया। यह भी पढ़ें : मायावती बोलीं- मोदी सरकार की नैया डूब रही, RSS ने भी छोड़ा साथ प्रधानमंत्री ने कहा "मुझे इस बात का गर्व है कि पिछले पांच वर्षों में जनभागीदारी के साथ वाराणसी शहर विकास की नई राह पर चल पड़ा है।" आवास, शौचालय, मुफ्त एलपीजी, बिजली कनेक्शन, वाराणासी ने हर क्षेत्र में आदर्श उदाहरण पेश किए हैं। दीनदयाल हस्त कला संकुल के निर्माण से हस्तशिल्पियों और बुनकरों के परंपरागत हुनर को विश्व के बाजारों में जगह मिली है। दो नए कैंसर अस्पताल काशीवासियों और इस पूरे क्षेत्र के लिए राहत बनकर आए हैं। हमने किसान, उद्यमी, युवा, व्यापारी, गंगा पुत्र यानी मल्लाह भाई-बहनों के विकास के लिए हर प्रयास किए गए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के हर पैमाने पर वाराणसी आमूलचूल परिवर्तन का गवाह रहा है। बाबा विश्वनाथ से मां गंगा के दर्शन हों, काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण हो या काशी के घाटों की रौनक, हर कोई आज काशी के इस रूप से अभिभूत है। यह भी पढ़ें : कांग्रेस कह रही ‘हुआ तो हुआ’, जनता कह रही ‘अब बहुत हुआ’ : मोदी पिछले पांच वर्षों ने हम सबने मिलकर बहुत कुछ किया है, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है और मिल जुलकर करना है। हमारा संकल्प है कि विकास की इस गति को थमने नहीं देना है। आज हर काशीवासी स्वयं में नरेन्द्र मोदी बनकर चुनाव लड़ भी रहा है और चुनाव लड़ा भी रहा है। मैं ये कहना चाहता हूं कि आप भी लोकतंत्र के इस उत्सव में जरूर शामिल होना। वोट देने जरूर जाइएगा। अपने आस-पड़ोस में भी सभी को वोट करने के लिए प्रेरित कीजिएगा। यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल को बताया किसानों का सबसे बड़ा नेता


Top News view more...

Latest News view more...