रेलवे स्टेशन पर घंटो पड़ी रही शव, कुतरते रहे चूहे
उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफ़ॉर्म पर एक युवक की लाश घाटों पडी रही। उस वक्त मानवीय सम्वेदना को हिलादेने वाली घटना घटी। वहां पडी लाश को चूहे कुतरते रहे। वहां काफी समय बाद लोगों ने रेलवे पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने केबाद प्लेटफार्म पर पड़े शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फिलहाल मृतक की पहचान नहीं सकी है।
स्टेशन पर बैठे यात्रियों ने बताया कि कई घंटे के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया। शव की पहचान होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जाच कर रही है।
- PTC NEWS