राधा स्वामी डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों की पत्नी का निधन, डेरा प्रेमियों में शोक
चंडीगढ़। राधा स्वामी डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों की पत्नी शबनम ढिल्लों के निधन से डेरा प्रेमियों में शोक की लहर है। उनके निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की हैं।
बताया जा रहा है कि शबनम ढिल्लों इलाज के लिए इंग्लैंड गई हुई थी। उनका लंदन के अस्पताल में ऑप्रेशन हुआ था लेकिन उसके बाद तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई। [caption id="attachment_364175" align="aligncenter" width="700"]Saddened to hear of the passing away of the wife of Gurinder Singh Ji, head of Radha Soami Satsang Beas. My deepest condolences to the family for their loss. — Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 27, 2019
राधा स्वामी डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों की पत्नी का निधन, डेरा प्रेमियों में शोक[/caption]
बता दें कि गुरिंदर सिंह ढिल्लों, जो अपने अनुयायियों के लिए 'बाबा जी' के नाम से प्रसिद्ध हैं, राधा स्वामी सत्संग ब्यास (RSSB) के वर्तमान आध्यात्मिक प्रमुख हैं। 'बाबा जी' 1990 में RSSB के आध्यात्मिक प्रमुख के रूप में अपने चाचा चरण सिंह के उत्तराधिकारी बने।
यह भी पढ़ें : उद्धव ठाकरे के सीएम ना बन पाने पर दुखी शिवसेना समर्थक ने काटी नस
---PTC NEWS---