Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

रणदीप सुरजेवाला की मुशिकलें बढ़ना तय, विज के पास आई शिकायत

Written by  Arvind Kumar -- December 08th 2019 10:43 AM
रणदीप सुरजेवाला की मुशिकलें बढ़ना तय, विज के पास आई शिकायत

रणदीप सुरजेवाला की मुशिकलें बढ़ना तय, विज के पास आई शिकायत

अंबाला। (कृष्ण बाली) हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में एक युवक ने न्याय की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता ने विज को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पावर मिनिस्टर रहते हुए अपने किसी साथी के साथ उनकी हिस्सेदारी करवाई और फिर उन्हें बिजली बोर्ड के टेंडर दिलवाए थे, जबकि उनकी कंपनी कोई भी कंडीशन पूरी नहीं करती थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि बिना नियमों को पूरा किये उनकी कंपनी को सुरजेवाला ने कई टेंडर दिलवाए। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को की जिसके बाद पीएमओ ने इस मामले में इसकी जांच स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को दे दी। लेकिन स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने मामले की जांच में मिलीभगत की और हमपर कार्रवाई कर दी लेकिन सुरजेवाला को जांच में शामिल किए बिना क्लीन चिट दे दी, जबकि असली गुनाहगार सुरजेवाला है। [caption id="attachment_367322" align="aligncenter" width="700"]Vij 1 रणदीप सुरजेवाला की मुशिकलें बढ़ना तय, विज के पास आई शिकायत[/caption] शिकायतकर्ता ने आरटीआई से सभी दस्तावेज लेकर अनिल विज के हवाले किये हैं और साथ ही शिकायत भी दी है कि इस मामले की जांच उच्च एजेंसी से करवाई जाए ताकि असली दोषियों को सजा मिल सके। शिकायतकर्ता को उम्मीद है कि विज उन्हें इंसाफ जरूर देंगे। विज ने शिकायत मिलते ही तुरंत एक्शन लिया और झट से मामले की जांच के लिए डीजीपी को आदेश दे दिए। विज की माने तो उन्हें पूरे दस्तावेज मिल गए हैं और शिकायतकर्ता के अनुसार इस मामले में सुरजेवाला ने अपने प्रभाव का दुष्प्रचार करते हुए उन्हें ठेका दिलवा दिया था। कंपनी फेल हो गई और इस मामले में विजिलेंस जांच चल रही है लेकिन अभी तक एक बार भी विजिलेंस की एसाईटी बने सुरजेवाला को जांच के लिए नहीं बुलाया जिससे लगता है कि वो साफ तौर पर उन्हें फेवर कर रहे हैं। [caption id="attachment_367321" align="aligncenter" width="700"]Complaint रणदीप सुरजेवाला की मुशिकलें बढ़ना तय, विज के पास आई शिकायत[/caption] विज ने मामले में डीजीपी हरियाणा को तुरंत एक नई एसआईटी बनाने के आदेश दिए हैं और साथ ही उन्हें यह भी कहा गया है कि सुरजेवाला को बुला कर उनसे भी पूछताछ की जाए। विज से जब जांच को गलत दिशा देने वाले अधिकारियों पर कार्यवाई का सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उन अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो कोई भी हो। यह भी पढ़ें : सर्दी भगाने के लिए दुकान से ड्राई फ्रूट्स ले उड़े चोर! ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...