Wed, Jul 16, 2025
Whatsapp

कब आएगी बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन, जानिए क्या बोले आदार पूनावाला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 14th 2021 04:18 PM
कब आएगी बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन, जानिए क्या बोले आदार पूनावाला

कब आएगी बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन, जानिए क्या बोले आदार पूनावाला

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना 18 साल से अधिक उम्र के लोगों की कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) के लिए सरकार ने लंबे समय से महाअभियान शुरू किया है। कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन ही कारगर उपाय है। ऐसे में सवाल ये है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन कब आएगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने मंगलवार को कहा कि पुणे (Pune) स्थित वैक्सीन निर्माता कंपनी अगले छह महीनों में बच्चों के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लॉन्च करने की योजना बना रही है। पूनावाला ने कहा कि जिस वैक्सीन को बच्चों के लिए तैयार किया जाएगा, वो अमेरिकी की बॉयोटेक्नोलॉजी कंपनी नोवावैक्स (Novavax) की कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 vaccine) है। उन्होंने कहा कि इसे उनकी कंपनी कोवोवैक्स (Covovax) के नाम से स्थानीय रूप से तैयार और उत्पादित करेगी। [caption id="attachment_558309" align="alignnone" width="300"]Serum Institute india SII corona vaccine children, Adar Poonawalla,  बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, आदार पूनावाला कॉन्सेप्ट इमेज[/caption] समाचार एजेंसी पीटीआई ने पूनावाला के हवाले से कहा, ‘हमने बच्चों में गंभीर बीमारी नहीं देखी है। अभी बच्चों को लेकर घबराहट वाली बात नहीं है। हालांकि, हम छह महीने में उनके लिए एक वैक्सीन लॉन्च करेंगे। उम्मीद है कि ये वैक्सीन तीन साल की उम्र तक के बच्चों के लिए भी हो।’ पूनावाला दिल्ली में एक इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘हमारे कोवोवैक्स वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। वैक्सीन ने तीन साल के आयु वर्ग तक के लिए सभी तरह से उत्कृष्ट डेटा दिखाया है। आने वाले छह महीने में वैक्सीन को लॉन्च किया जाएगा।’ बता दें कि दुनिया के कई देशों में बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। [caption id="attachment_558311" align="alignnone" width="300"]Serum Institute india SII corona vaccine children, Adar Poonawalla,  बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, आदार पूनावाला कॉन्सेप्ट इमेज[/caption] सीरम इंस्टीट्यूट के CEO ने भी बच्चों को वैक्सीन लगाने की वकालत की। उन्होंने कहा, ‘हां, मुझे लगता है कि आपको अपने बच्चों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। इसमें कोई बुराई नहीं है, ये वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी साबित हुई हैं। बस सरकार के ऐलान का इंतजार करें और फिर आप इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।’ राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अभी 18 साल से अधिक उम्र के योग्य लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। भारत में वैक्सीनेशन की शुरुआत कई चरणों के तहत शुरू की गई थी। वैक्सीनेशन के पहले चरण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी। इसके तहत स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। [caption id="attachment_558308" align="alignnone" width="300"]Serum Institute india SII corona vaccine children, Adar Poonawalla, बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, आदार पूनावाला कॉन्सेप्ट इमेज[/caption] भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) द्वारा आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) दिए गए वैक्सीन में से केवल एक वैक्सीन ऐसी है, जिसे 12 साल की आयु से अधिक के बच्चों के लिए मंजूर की गई है। ये वैक्सीन Zydus Cadila की ZyCoV-D वैक्सीन है। हालांकि, अभी तक इस वैक्सीन को देश के वैक्सीनेशन अभियान में शामिल नहीं किया गया है। DCGI के विशेषज्ञ पैनल ने 12-18 आयु वर्ग के लिए हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के कोवैक्सीन की भी सिफारिश की है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK