Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

पंचकूला में सट्टेबाज गिरोह का पर्दाफाश, IPL सीजन में लगवा रहे थे सट्टा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 12th 2022 04:25 PM
पंचकूला में सट्टेबाज गिरोह का पर्दाफाश, IPL सीजन में लगवा रहे थे सट्टा

पंचकूला में सट्टेबाज गिरोह का पर्दाफाश, IPL सीजन में लगवा रहे थे सट्टा

पंचूकला/उमंग: पंचकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। ये गिरोह इन दिनों आईपीएल टी-10 में सट्टा लगवा रहा था। पकड़े गए आरोपियों से 24 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 2 एलईडी स्क्रीन, 2 माईक्रो फोन, 2 सूटकेस, 16 मोबाइल फोन और 22000 रुपये बरामद करने में मिली बड़ी कामयाबी मिली है। पंचकूला पुलिस ACP अमन कुमार ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रनर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम ने सट्टेबाजी के रेकैट का भंडाफोड किया है। speculator gang, sattebaaz gang, panchkula, crime branch गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रोहित कुमार, गोविन्द आहूजा, दिनेश्वर, और रोहित भाटिया को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से दो हरियाणा और दो पंजाब के हैं। जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 को गुप्त सूचना मिली कि क्रिकेट सट्टेबाजी का मुख्य आरोपी नरेश कुमार अपने साथियो के साथ मिलकर सेक्टर 07 पंचकूला में किराए पर मकान लेकर क्रिकेट सट्टेबाजी करता है। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम नें मौका पर तुरन्त रेड करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार करनें में कामयाबी हासिल की। speculator gang, sattebaaz gang, panchkula, crime branch आरोपियो के पास सट्टेबाजी में प्रयोग किए जाने वाले गैजेट्स बरामद हुए हैं। इसमे 22 हजार रुपये कैश, 3 लैपटॉप, 2 एलईडी स्क्रीन, 3 इंटरनेट डोंगल, 2 माईक्रो फोन, 1 कम्पयूटर माउस, 5 मोबाइल चार्जर, कुल 24 मोबाइल फोन, 2 सूटकेश (जिससे 16 मोबाईल जुडे हुए थे) के साथ नोट बुक (टी-20 आईपीएल क्रिकेट मैच के बारे) और केलकुलेटर सहित अन्य समान बरामद किया गया है। speculator gang, sattebaaz gang, panchkula, crime branch आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी नें बताया कि पंचकूला या ट्राई सिटी में इस प्रकार का अवैध कार्य में सलिंप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK