Wed, Jul 9, 2025
Whatsapp

तेजिंदर बग्गा को साथ लेकर रवाना हुई दिल्ली पुलिस, पंजाब पुलिस रह गई खाली हाथ

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 06th 2022 02:55 PM -- Updated: May 06th 2022 06:10 PM
तेजिंदर बग्गा को साथ लेकर रवाना हुई दिल्ली पुलिस,  पंजाब पुलिस रह गई खाली हाथ

तेजिंदर बग्गा को साथ लेकर रवाना हुई दिल्ली पुलिस, पंजाब पुलिस रह गई खाली हाथ

दिल्ली से गिरफ्तार किए बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा को हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। दिल्ली पुलिस बग्गा को लेकर कुरुक्षेत्र से अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गई है। बग्गा को पंजाब पुलिस ने सुबह दिल्ली स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया था। बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस पर किडनैपिंग का केस दर्ज करने के बाद हरियाणा पुलिस को सूचित किया था। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को कुरुक्षेत्र के पास रोक लिया था। इसके बाद बग्गा को पीपली थाने ले जाया गया था। यहां से हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। Delhi Police, FIR, Punjab Police, Tajinder Bagga, बग्गा को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि बग्गा को पंजाब पुलिस के हवाले नहीं किया जाएगा। उन्हें दिल्ली पुलिस के हवाले किया जाएगा। वहीं, बग्गा के मामले में पंजाब सरकार हाईकोर्ट का रुख करेगी। सूत्रों के मुताबिक कुछ ही देर में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेगी। बग्गा की हिरासत को लेकर और पंजाब पुलिस को रोक जाने के खिलाफ कोर्ट में ये याचिका दाखिल होगी। इसके साथ ही पंजाब पुलिस के एडीजीपी कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हो गए हैं। Delhi Police, FIR, Punjab Police, Tajinder Bagga, वहीं, बीजेपी नेता मनजिंद्र सिंह सिरसा ने कहा है कि बग्गा को पंजाब पुलिस ने बिना कोई सूचना दिए उनके घर से गिरफ्तार किया है। ये कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है। इसलिए दिल्ली पुलिस पर किडनैपिंग का केस दर्ज किया गया है। सिरसा ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल बदले की भावना से राजनीति कर रहे हैं। केजरीवाल की असलियत लोगों को बताने वालों का ये मुंह बंद करना चाहते हैं। केजरीवाल पंजाब पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। केजरीवाल 1980 के दशक के रास्ते पर पंजाब को फिर से ले जाना चाहते हैं। BJP, punjab police, Kashmir Files, <a href=Arvind Kejriwal, haryana" width="700" height="400" /> क्या है मामला केजरीवाल के खिलाफ सोशल मीडिया में टिप्पणी करने के आरोप में मोहाली पुलिस ने साइबर अपराध के तहत मामला दर्ज किया था। आज बग्गा को मोहाली पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार किया। बग्गा के करीबियों के मुताबिक करीब 12 गाड़ियों में 50 पुलिसकर्मी उनके दिल्ली स्थित घर पर पहुंचे। घर के अंदर घुसकर बग्गा को पकड़कर ले गए।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK