Wed, Jul 16, 2025
Whatsapp

करनाल में पकड़े गए आतंकियों को फर्जी आरसी दिलवाने वाला आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड पर भेजा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 14th 2022 03:58 PM
करनाल में पकड़े गए आतंकियों को फर्जी आरसी दिलवाने वाला आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड पर भेजा

करनाल में पकड़े गए आतंकियों को फर्जी आरसी दिलवाने वाला आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड पर भेजा

हरियाणा की करनाल की पुलिस ने जम्मू से अंबाला निवासी नितिन शर्मा को गिरफ्तार किया है। नितिन ने ही करनाल से पकड़ने गए आतंकियों को गाड़ी की फर्जी आरसी उपलब्ध करवाई थी। कोर्ट ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। प्राथमिक जांच में नितिन ने इस आरसी फर्जीवाड़े में अपने दो और साथियों के शामिल होने की बात कही है। साथ ही बताया कि यह फाइनेंस और लोन की गाड़ियों की फर्जी आरसी तैयार कर ऐसा फर्जीवाड़ा करते रहे हैं। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से डिटेल में पूछताछ की जाएगी।   fake RC, Khalistani terrorists, karnal, haryana  जानकारी के मुताबिक आरोपी गाड़ियों को कमीशन पर खरीदने बेचने का काम करता है। मेरठ के पवन से उसने ब्रेजा गाड़ी को आतंकियों को दिलवाया था। नितिन ने बताया कि डील के बाद पैसे सीधे पवन के अकाउंट में चले गए और मुझे मेरा कमीशन मिल गया। चारों में से किसी भी आतंकी के साथ कोई जान पहचान नहीं है।   fake RC, Khalistani terrorists, karnal, haryana  वही सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि नितिन कुमार मेरठ से गाड़ी लेकर आगे किसी संदीप नाम के व्यक्ति को बेच रहा था। 2 गाड़ियों की फर्जी आरसी बरामद हुई है। आरोपी के दोनों साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद पता चलेगा कि गाड़ी के इंजन नंबर और चेसिस नंबर फर्जी हैं या फिर कुछ और मामला है।   fake RC, Khalistani terrorists, karnal, haryana  बता दें कि पांच मई को जिला पुलिस ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर इनोवा कार में सवार चार आतंकियों को पकड़ा था। इन आतंकवादियों से विस्फोटक सामग्री, एक पिस्टल, 31 कारतूस, छह मोबाइल फोन, 1.30 लाख रुपये और दो कारों की आरसी बरामद हुई थी। वेरिफिकेशन करने पर आरसी फर्जी पाई गई थी। आरसी नंबर की कारें यमुनानगर और पानीपत के लोगों की थी। ये फर्जी आरसी नितिन ने मुहैया करवाई थी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK