अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, दो व तीन जनवरी को होगा एग्जाम

By  Arvind Kumar December 23rd 2020 04:41 PM -- Updated: December 23rd 2020 04:43 PM

  • अध्यापक पात्रता परीक्षा की बोर्ड ने तैयारियां की पूरी
  • बोर्ड ने आज जारी किए एडमिट कार्ड
  • मास्क के बगैर प्रवेश परीक्षा में नहीं दी जाएगी एंट्री
  • दो लाख 61 हजार 299 अभ्यार्थी देंगे परीक्षाएं
  • प्रदेश भर में 355 परीक्षा केंद्रों पर होगा परीक्षाओं का आयोजन
  • परीक्षा केंद्र पर 2 घण्टे 10 मिंट पहले परीक्षार्थियों को पहुचना होगा
  • रंगीन एडमिट कार्ड अनिवार्य

भिवानी। अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आज दोपहर बाद से बोर्ड वेबसाईट पर दो व तीन जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। प्रदेश में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक अध्यापक पात्रता परीक्षा में दो लाख 61 हजार 299 परीक्षार्थी 355 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं देंगे। यह जानकारी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने आज भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड के बीच किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

Haryana School Education Board अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, दो व तीन जनवरी को होगा एग्जाम

बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह व बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लेवल-3 पीजीटी की परीक्षाएं दो जनवरी को आयोजित होंगी, जिसमें 82 हजार 185 परीक्षार्थी भाग लेंगे तथा लेवल-1 पीआरटी व लेवल-2 टीजीटी की परीक्षाएं तीन जनवरी को दो पारियों में आयोजित होंगी।

यह भी पढ़ें- रिलायंस के पेट्रोल पंप पर किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

Haryana School Education Board अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, दो व तीन जनवरी को होगा एग्जाम

इनमें सबसे अधिक लेवल-2 टीजीटभ्परीक्षाओं में एक लाख 05 हजार 481 परीक्षार्थी भाग लेंगे तथा लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा में 73 हजार 633 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा केंद्र जिले से बाहर नही बनाये गए है जिससे अभ्यर्थियों को आने जाने असुविधा न हो।इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यार्थी ही हरियाणा में होने वाली शिक्षक भर्ती में हिस्सा लेने के योग्य बनते हैं।

Haryana School Education Board अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, दो व तीन जनवरी को होगा एग्जाम

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि परीक्षार्थियों को मैटल डिटेक्टर, आईरिस बायोमैट्रिक डाटा कैपचरिंग से गुजरने के बाद मास्क पहने होने पर ही परीक्षा केंद्र में आने दिया जाएगा। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड व ब्लैक पैन ही साथ ला सकता हैं। महिलाओं को पहली बार मंगलसूत्र व माथे पर बिंदी की इजाजत दी गई हैं। इसके अलावा अन्य कोई उपकरण परीक्षा के दौरान साथ लाने की इजाजत नहीं है।

Related Post