किसानों की 26 जनवरी की परेड को अकाली दल ने किया समर्थन देने का ऐलान

By  Arvind Kumar January 18th 2021 05:30 PM

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसानों की परेड को समर्थन देने का ऐलान किया है। अकाली दल के इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए दलजीत चीमा ने बताया कि किसानी मुद्दे को लेकर कोर ग्रुप की बैठक में चर्चा हुई है जिसमें तमाम हालातों को भी देखा गया व केंद्र सरकार से निवेदन करते हैं कि 26 जनवरी को किसान परेड करना चाहते हैं तो उन्हें तंग नहीं करना चाहिए बल्कि अनुमति देनी चाहिए।

Farmer 26 January Parade किसानों की 26 जनवरी की परेड को अकाली दल ने किया समर्थन देने का ऐलान

चीमा ने कहा कि किसान आंदोलन का इतिहास देखे तो शांतमय ढंग से चल रहा है व उन्हें परेड को अनुमति दी जानी चाहिए। अकालीदल ने कोर ग्रुप में फैसला किया है कि इस परेड को समर्थन दिया जाएगा। अकाली नेता ने कहा कि पार्लियामेंट का सेशन आने वाला है तो उसमें भी अकालीदल इस मुद्दे को उठाएगा। वहीं राष्ट्रपति को अब संज्ञान लेकर इस मुद्दे को देखते हुए इसे हल करने के किए केंद्र को हिदायत देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- कोवैक्सिन फैक्ट शीट, जानिए वैक्सीन लगाने के रिस्क और फायदे?

Farmer 26 January Parade किसानों की 26 जनवरी की परेड को अकाली दल ने किया समर्थन देने का ऐलान

बता दें कि अकाली दल की बैठक में NIA की तरफ से किसान नेताओं व उनकी हिमायत करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करने की निंदा की गई है। साथ ही कहा गया है कि केंद्रीय एजेंसी व केंद्र को बाज आना चाहिए क्योंकि लोग शांति के साथ आंदोलन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- आंदोलन को तेजी देने के लिए एकमंच पर आएंगी विपक्षी पार्टियां, जन संसद का होगा आयोजन

Farmer 26 January Parade किसानों की 26 जनवरी की परेड को अकाली दल ने किया समर्थन देने का ऐलान

चीमा ने बताया कि अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक में MC चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई है व राज्य चुनाव आयोग से मिले भी थे जिसके बाद हमने अब ऑब्जर्वर की ड्यूटी भी लगाई है लेकिन अगर धक्केशाही की तो उसका मुंह तोड़ जवाब भी दिया जाएगा।

Related Post