लव जेहाद के नाम पर कानून लाकर भय का माहौल बनाना चाहती है भाजपा सरकार: अभय

By  Arvind Kumar November 19th 2020 10:21 AM

  • इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला का सरकार पर हमला
  • कहा-किसी भी मंडी में फसल एमएसपी पर नहीं खरीदी जा रही
  • मेडिकल फीस इसलिए बढ़ाई गई है ताकि किसान, गरीब का बेटा डॉक्टर न बन सके
  • प्रदेश का भला सिर्फ़ क्षेत्रिय पार्टियां ही कर सकती हैं: अभय चौटाला

चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि लव जेहाद पर कानून लाकर भाजपा सरकार भय का माहौल बना रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हर वर्ग के लोग आपस में भाईचारे के साथ रहें और हम जात-पात को खत्म करना चाहते हैं। देश तभी मजबूत होगा जब देश में रहने वालों का एक-दूसरे पर भरोसा होगा लेकिन भाजपा इस तरह का कानून लाकर भय का माहोल बनाना चाहती है।

अभय ने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले आर्थिक तौर पर इस देश को कमजोर किया अब इसको सामाजिक तौर पर भी तोड़ना चाहती है। इनेलो नेता ने जमीन की रजिस्ट्री करने के बदले पैसे लेने के मामले पर कहा कि सरकार अपने हिसाब से रजिस्ट्री करने के लिए सरकार के मंत्री तहसीलदारों पर दबाव बना रहे हैं जिस कारण पंचकूला जिले के छह तहसीलदारों को छुट्टी पर भेज दिया है।

INLD Leader Abhay Chautala लव जेहाद के नाम पर कानून लाकर भय का माहौल बनाना चाहती है भाजपा सरकार: अभय

वहीं कृषि कानूनों पर अभय ने कहा कि हैरानी की बात है कि जब कर्मचारी, मजदूर और किसान अपने हकों के लिए आवाज उठाते हैं तो भाजपा सरकार उनकी मांगों को सुनती नहीं है और किसान जिसने इन तीन कृषि कानूनों की मांग भी नहीं की, उन पर जबरदस्ती थोप रही है।

यह भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा बोले- बरोदा के नतीजों के बाद गठबंधन रूपी इमारत में आ चुकी है अविश्वास की दरार

यह भी पढ़ें- हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल 20 से, अनिल विज बनेंगे वॉलंटियर

इन काले कृषि कानूनों के कारण किसान और मजदूर मर गया व्यापारी का व्यापार खत्म हो गया लेकिन बड़े पूंजीपति मालामाल हो गए हैं। किसान अब इन कृषि कानूनों को निरस्त करके ऐसा कानून बनाने की मांग कर रहे हैं जिसमें उनकी फसल का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए और अगर कोई एमएसपी पर फसल नहीं खरीदता है तो उसके खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज हो।

इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-2 उनके विधयकों और मंत्रियों ने कहा था कि सरकार मौजूदा फसलों के अलावा और भी फसलों को एमएसपी पर खरीदेगी और अगर एमएसपी पर नहीं खरीदी गई तो इस्तीफा दे देंगे। इनेलो नेता ने सबूत के तौर पर कागज प्रस्तुत कर कहा कि किसी भी मंडी में फसल को एमएसपी पर नहीं खरीदा जा रहा है तो अब मुख्यमंत्री के साथ वो सभी मंत्री भी इस्तीफ दें।

INLD Leader Abhay Chautala लव जेहाद के नाम पर कानून लाकर भय का माहौल बनाना चाहती है भाजपा सरकार: अभय

उन्होंने कहा कि जहां पहले किसान को नमी के नाम पर लूटा जाता था अब उन्हें लूटने का नया तरीका निकाल लिया है, मंडी में धान की ढुलाई और बैग भरने के नाम पर 5 रूपए और 9 रूपए के हिसाब से काटे जा रहे हैं। उन्होंने सरकारी दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि मंडी में किसान से धान की अनलोडिंग, सफाई और भराई के नाम पर पैसे काटे जा रहे हैं जबकि ये काम सरकार का है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मूंगफली का एमएसपी 5275 रूपए प्रति क्विंटल रखा था लेकिन उसमें इतनी शर्त लगा दी जिसका कोई आंकलन भी नहीं कर सकता, जिससे किसान अपनी फसल बेच ही नहीं सकता।

INLD Leader Abhay Chautala लव जेहाद के नाम पर कानून लाकर भय का माहौल बनाना चाहती है भाजपा सरकार: अभय

मेडिकल कॉलेजों की फिस बढ़ाने के प्रश्न का जवाब देते हुए अभय ने कहा कि सरकार नहीं चाहती के किसान, गरीब और मजदूर का बेटा मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बने। इसलिए फीस में बढ़ोतरी की गई है इसके लिए इनेलो ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी दिया था लेकिन विधान सभा खत्म होने के पांच दिन बाद स्पीकर ने पत्र लिख कर बताया कि हमारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रद्द कर दिया गया है जो कि पूरे तौर पर असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि भविष्य में इंजिनियरिंग की फीस भी बढ़ा दे ताकि गरीब का बेटा इंजिनियरिंग की पढ़ाई न कर सके।

Related Post