प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान से बीजेपी का किनारा, पार्टी मांगेगी स्पष्टीकरण

By  Arvind Kumar May 16th 2019 04:10 PM -- Updated: May 16th 2019 04:12 PM

नई दिल्ली। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नाथुराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान से बीजेपी ने किनारा कर लिया है। बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि बीजेपी इस बयान से सहमत नहीं है, हम इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी उनसे स्पष्टीकरण मांगेगी, उन्हें इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। [caption id="attachment_296008" align="aligncenter" width="700"]BJP प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान से बीजेपी का किनारा, पार्टी मांगेगी स्पष्टीकरण[/caption] यह भी पढ़ें : यूपी में चुनावी जनसभा के दौरान बुआ-बबुआ सहित दीदी पर बरसे पीएम मोदी गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से बातचीत में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा था कि नाथुराम गोडसे देशभक्‍त थे, देशभक्‍त हैं और देशभक्‍त रहेंगे। दरअसल पत्रकार ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर से भगवा आतंकवाद और कमल हासन के बयान को लेकर प्रतिक्रिया पूछी थी, जिसके जवाब में साध्वी ने नाथुराम को देशभक्त कहा है। [caption id="attachment_296007" align="aligncenter" width="700"]BJP Leader बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव का कहना है कि इस बयान के लिए प्रज्ञा सिंह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।[/caption] वहीं साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा था कि नाथुराम गोडसे को आतंकवादी कहने वाले लोग अपने गिरेबां में झांक कर देखें। ऐसे लोगों को इस चुनाव में जवाब दे दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : साध्वी प्रज्ञा सिंह की नजर में देशभक्त हैं नाथुराम गोडसे, अब दे दिया यह बयान

Related Post