आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे बीजेपी नेता अत्तर सिंह के खिलाफ किसानों ने की नारेबाजी

By  Arvind Kumar March 29th 2021 09:24 AM

हिसार। किसानों का समर्थन करने पहुंचे बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी के खिलाफ ही किसानों ने नारेबाजी कर दी। माहौल को भांपते हुए पूर्व मंत्री मौके से खिसक लिए। दरअसल, भाजपा नेता अत्तर सिंह सैनी चुनाव के बाद से समय-समय पर पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बयान देते आए हैं कई बार कृषि कानूनों के खिलाफ बोल चुके हैं।

Farmers shout slogans against BJP leader आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे बीजेपी नेता अत्तर सिंह के खिलाफ किसानों ने की नारेबाजी

रविवार को वह रामायण टोल प्लाजा पर किसान आन्दोलन का समर्थन करने पहुंच गए। कृषि कानूनों को लेकर मंत्री जी ने पूरा भाषण भी दिया, लेकिन किसानों ने कहा कि वह पीएम मोदी का पुतला फूंकने वाले हैं और इसमें शामिल होने की गुजारिश की। इसके बाद अत्तर सिंह सैनी मौके से निकले लगे तो किसान भड़क गए।

Farmers shout slogans against BJP leader आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे बीजेपी नेता अत्तर सिंह के खिलाफ किसानों ने की नारेबाजी

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी भाजपा: अमित शाह

यह भी पढ़ें: ढासा बॉर्डर धरने पर किसानों ने मनाई विरोध की होली, जलाई कृषि कानून की प्रतियां

किसानों ने अत्तर सिंह सैनी के खिलाफ नारेबाजी कर दी। टोल प्लाजा पर भाषण देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि वह नेता होने से पहले किसान हैं और ये तीनों कृषि कानून गलत हैं जिन्हें किसानों पर थोपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी में कई नेता भी कृषि कानूनों के खिलाफ हैं लेकिन सार्वजनिक तौर पर बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे।

Farmers shout slogans against BJP leader आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे बीजेपी नेता अत्तर सिंह के खिलाफ किसानों ने की नारेबाजी

इसके बाद किसानों ने पीएम मोदी का पुतला फूंकने का ऐलान कर रखा था, जिसमें शामिल होने के लिए किसानों ने अत्तर सैनी से अपील की। बताया जाता है कि पुतला फूंकने का समर्थन करने के बजाए वह सीधे धरनास्थल से जाने लगे। जिसके बाद महिलाओं व अन्य लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी कर दी। हंगामा बढ़ने पर वह किसी तरह किसानों से बचते हुए मौके से निकले।

Related Post