अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन के लिए विधायकों के घरों के बाहर प्रदर्शन करेंगे किसान, सौंपेंगे ज्ञापन

By  Arvind Kumar March 9th 2021 09:50 AM

कुरुक्षेत्र। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन को लेकर प्रदेशभर में किसान 9 मार्च को भाजपा और जेजेपी नेताओं के घर के बाहर रोष प्रदर्शन करेंगे। वहीं इस दौरान एक ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें उनसे मांग की जाएगी कि वह किसानों के साथ खड़े होकर अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करें।

अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन के लिए विधायकों के घरों के बाहर प्रदर्शन करेंगे किसान, सौंपेंगे ज्ञापन

किसान नेता गुरनाम सिंह ने कहा है कि विधायकों के घर जाकर कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई में अविश्वास प्रस्ताव के लिए समर्थन मांगा जाएगा। वहीं जो भी विधायक विधानसभा में कृषि बिलों के खिलाफ लड़ाई में अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगा उस विधायक के खिलाफ आगे रणनीति बनाकर रोष जताया जाएगा।

Farmers Protest News अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन के लिए विधायकों के घरों के बाहर प्रदर्शन करेंगे किसान, सौंपेंगे ज्ञापन

वहीं कांग्रेस नेता कुमारी सेलजा ने भी अपील करते हुए कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हरियाणा प्रदेश के किसान हितैषी भाजपा-जजपा और निर्दलीय विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनते हुए ‘किसान-मजदूर विरोधी’ हरियाणा की भाजपा सरकार का साथ छोड़कर इस निर्णायक लड़ाई में अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर किसानों का साथ दें।

Farmers Protest News अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन के लिए विधायकों के घरों के बाहर प्रदर्शन करेंगे किसान, सौंपेंगे ज्ञापन

गौरतलब है कि विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से दिया गया अविश्वास प्रस्ताव मंजूर हो गया है। 10 तारीख को इसपर बहस और वोटिंग होगी। इससे पता चल जाएगा कि कौन-सा विधायक किसानों के समर्थन में वोट करता है और कौन किसान विरोधी सरकार के समर्थन में।

यह भी पढ़ें- किसानों को मौत के लिए उकसाने को कांग्रेस नेता जिम्मेदार: कंवरपाल

यह भी पढ़ें- सदन में जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने रखी मांग, 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन करे सरकार

Related Post