किसान नेताओं और जत्थेदारों ने हरियाणा में जारी किया हुआ है नया फतवा: कृषि मंत्री

By  Arvind Kumar September 8th 2021 05:53 PM

चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने PTC न्यूज़ के साथ खास बातचीत में कहा कि इन किसान नेताओं और जत्थेदारों ने हरियाणा में नया फतवा जारी कर दिया है कि स्वयं की चुनी हुई सरकार के नुमाइंदों को उनके क्षेत्र में नहीं जाने दे रहे हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के लिए ये अच्छे संकेत नहीं है।

मंत्री ने कहा कि हरियाणा की सरकार कभी भी पुलिस बल का प्रयोग नहीं करना चाहती थी और अब भी करनाल में मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि किसानों पर लाठीचार्ज किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए बल्कि ये बातचीत के जरिये हल होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव सहित कई किसान नेता हिरासत में, किसानों के दबाव के बाद छोड़ा

यह भी पढ़ें- जेपी दलाल का चढूनी पर बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस से पैसा लेकर हरियाणा में फैलाई जा रही अराजकता

Agriculture Minister JP Dalal

वहीं उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा कई फसलों पर MSP बढ़ाए जाने पर केंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार किसानों के उत्थान के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है।

Related Post