कोरोना के बढ़ते कहर के बीच राहुल गांधी ने अपनी सभी रैलियां रद्द की

By  Arvind Kumar April 18th 2021 12:15 PM

नई दिल्ली। कोविड19 की स्थिति को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर दिया है। उन्होंने सभी राजनेताओं को सलाह देते हुए कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें।

Rahul Gandhi public rallies in West Bengal कोरोना के बढ़ते कहर के बीच राहुल गांधी ने अपनी सभी रैलियां रद्द की

बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में हो रहे प्रचार को लेकर कुछ नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें शाम 7 बजे से सुबह 10 बजे तक प्रचार पर रोक लगाना भी शामिल है। साथ ही बाकी चरणों के मतदान के लिए प्रचार पर 72 घंटे पहले ही रोक लग जाएगी। इस संबंध में चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को पत्र लिखा है।

Rahul Gandhi public rallies in West Bengal कोरोना के बढ़ते कहर के बीच राहुल गांधी ने अपनी सभी रैलियां रद्द की

यह भी पढ़ें- बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़: अब वर्कप्लेस पर लगा सकेंगे टीका, करना होगा ये काम

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है। 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है।

Rahul Gandhi public rallies in West Bengal कोरोना के बढ़ते कहर के बीच राहुल गांधी ने अपनी सभी रैलियां रद्द की

इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12,26,22,590 हो गया है।

Related Post