बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, आज होगी NDA की अहम बैठक

By  Arvind Kumar November 15th 2020 10:42 AM

पटना। बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज बिहार में एनडीए की अहम बैठक होने जा रही है। दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली इस बैठक में JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुना जा सकता है।

NDA meeting Bihar बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, आज होगी NDA की अहम बैठक

इस बैठक से पहले सभी सहयोगी पार्टियों की अपनी-अपनी बैठकें होंगी। इनमें सरकार गठन के लिए राज्यपाल को सौंपे जाने वाला पत्र तैयार किए जाएंगे। साथ ही आगामी सरकार की रुपरेखा को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Pfizer Vaccine को लेकर वॉलंटियर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

NDA meeting Bihar बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, आज होगी NDA की अहम बैठक

बीजेपी की ओर से इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे। राजनाथ सिंह के इस बैठक में शामिल होने से कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि राजनाथ सिंह के इस बैठक में शामिल होने की बड़ी वजह उनके नीतीश कुमार से अच्छे संबंध माने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मसाला में फांसी लगाकर दी जान

NDA meeting Bihar बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, आज होगी NDA की अहम बैठक

बता दें कि 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में एनडीए को सरकार बनाने का जनादेश मिला है। चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें मिली हैं। वहीं महागठबंधन ने चुनाव में 110 सीटें हासिल की हैं।

Related Post