पीएम मोदी ने की किसान आंदोलन को खत्म करने की अपील

By  Arvind Kumar February 8th 2021 11:34 AM -- Updated: February 8th 2021 01:53 PM

नई दिल्लीपीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। उन्होंने किसान आंदोलन को खत्म करने की अपील करने के साथ ही किसानों को बातचीत का भी न्यौता दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि मंत्री लगातार आंदोलनरत किसानों से बातचीत कर रहे हैं।

PM Modi appeals to Farmers पीएम मोदी ने की किसान आंदोलन को खत्म करने की अपील

प्रधानमंत्री ने कहा कि एमएसपी था, है और रहेगा। किसान सदन की पवित्रता को समझें और आंदोलन को खत्म करे। उन्होंने कहा कि सुधारों का मौका मिलना चाहिए। हमें देश को आगे ले जाना है, पीछे नहीं ले जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- चरखी दादरी में किसानों की महापंचायत, किसान नेताओं ने सरकार पर बोला हमला

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने मां-बाप को मार शवों को जलाया, खुद भी की खुदकुशी

पीएम मोदी ने कहा कि हमें एक बार देखना चाहिए कि कृषि परिवर्तन से बदलाव होता है कि नहीं। कोई कमी हो तो उसे ठीक करेंगे, कोई ढिलाई हो तो उसे कसेंगे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मंडियां और अधिक आधुनिक बनेंगी। एमएसपी है, एसएसपी था और एमएसपी रहेगा।

Farmer Protest पीएम मोदी ने की किसान आंदोलन को खत्म करने की अपील

प्रधानमंत्री ने कहा कि सदन में किसान आंदोलन की भरपूर चर्चा हुई है। ज्यादा से ज्यादा समय जो बात बताई गईं वो आंदोलन के संबंध में बताई गई। किस बात को लेकर आंदोलन है उस पर सब मौन रहे। जो मूलभूत बात है, अच्छा होता कि उस पर भी चर्चा होती।

Related Post