रोहतक में देश की पहली इको फ्रेंडली रैली करेंगे पीएम मोदी

By  Arvind Kumar September 8th 2019 10:58 AM -- Updated: September 8th 2019 11:01 AM

रोहतक। रोहतक में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगी। इस रैली में पॉलीथिन और प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। रैली में आए लोगों को कुएं और मटके का पानी पिलाया जाएगा।

  • रैली में नहीं होगा पॉलीथिन और प्लास्टिक का इस्तेमाल
  • रैली में एक लाख पन्ना प्रमुखों को मिलेगा कुएं और मटके का पानी

रैली में प्लास्टिक के झंडों के बजाए कपड़े के झंडों का इस्तेमाल होगा। पानी की व्यवस्था के लिए हजारों मटकों का इंतजाम किया गया है। यह मटके करीब 2 लाख सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलों को रिप्लेस करेंगे। जो ना केवल पर्यावरण के लिए बेहतर है बल्कि स्थानीय कारीगरों को भी इससे रोजगार मिलेगा।

pm modi 1 रोहतक में देश की पहली इको फ्रेंडली रैली करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर बड़ी चिंता जताई थी और उन्होंने पूरे देश की जनता से गुजारिश की थी कि वह प्लास्टिक का प्रयोग ना करें। इसी कड़ी में हरियाणा बीजेपी ने इस तरह की पहल की है।

यह भी पढ़ें : शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर फोकस करेगी सरकार : मनोहर लाल

cm manohar lal (1) रोहतक में देश की पहली इको फ्रेंडली रैली करेंगे पीएम मोदी

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जनआशीर्वाद यात्रा का आठ सितंबर को रोहतक में समापन होना है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय संकल्प रैली करेंगे।

bjp (1) रोहतक में देश की पहली इको फ्रेंडली रैली करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री करीब एक बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे और इस दौरान प्रधानमंत्री पन्ना प्रमुख महासम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस को बड़ा झटका, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने थामा बीजेपी का दामन (VIDEO)

pm modi 2 (1) रोहतक में देश की पहली इको फ्रेंडली रैली करेंगे पीएम मोदी (File Photo)

बताया जा रहा है कि पशु मेला ग्राउंड में हो रही इस रैली में मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सभी मंत्री बैठेंगे।प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश चुनाव प्रभारी और सभी सांसद भी मंच पर ही रहेंगे। प्रधानमंत्री यहां पर प्रदेश के लिए कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।

यह भी पढ़ें : बराला का वार, बोले- धराशाही हो चुका है विपक्ष

---PTC NEWS---

Related Post