रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- एक मिशन के तहत सीमा पर विवाद पैदा कर रहा चीन

By  Arvind Kumar October 12th 2020 12:22 PM -- Updated: October 12th 2020 12:29 PM

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले पाकिस्तान और अब चीन के द्वारा भी, मानो एक मिशन के तहत सीमा पर विवाद पैदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन देशों के साथ हमारी लगभग 7 हज़ार किलोमीटर की सीमा मिलती है, जहां किसी ने किसी सेक्टर में आए दिन तनाव बना रहता है।

यह भी पढ़ें: स्‍वामित्‍व योजना: अगले 3-4 वर्षों में प्रत्‍येक परिवार को मिल जाएगा संपत्ति कार्ड

44 major permanent bridges Inauguration, Defence Minister Rajnath Singh, Nechiphu Tunnel Foundation Stone, BRO Projects, India China Faceoff, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- एक मिशन के तहत सीमा पर विवाद पैदा कर रहा चीन

दरअसल रक्षा मंत्री सीमा सड़क संगठन(BRO) द्वारा 7 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 286 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 44 ब्रिजों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण किया और नेचिफु टनल की आधारशिला रखने के बाद बातचीत में बोल रहे थे।

44 major permanent bridges Inauguration, Defence Minister Rajnath Singh, Nechiphu Tunnel Foundation Stone, BRO Projects, India China Faceoff, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- एक मिशन के तहत सीमा पर विवाद पैदा कर रहा चीन

यह भी पढ़ेंकिसानों ने नेताओं की नो एंट्री के लगाए बैनर

राजनाथ सिंह ने कहा कि एक साथ इतनी संख्या में पुलों का उद्घाटन और टनल का शिलान्यास, अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। सात राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित ये पुल कनेक्टिविटी और विकास के एक नये युग की शुरूआत करेंगे।

44 major permanent bridges Inauguration, Defence Minister Rajnath Singh, Nechiphu Tunnel Foundation Stone, BRO Projects, India China Faceoff, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- एक मिशन के तहत सीमा पर विवाद पैदा कर रहा चीन

रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे कहते हुए खुशी होती है कि आज से 5-6 वर्ष पहले तक BRO का वार्षिक बजट जो तीन से चार हज़ार करोड़ रुपये तक हुआ करता था, आज 11,000 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गया है। यानी लगभग तीन गुना बढ़ गया है और COVID-19 महामारी के बावजूद BRO के खर्च पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया।

Related Post