रणदीप सुरजेवाला बोले- हरियाणा में भयंकर बेरोजगारी, युवा ठोकरें खाने को मजबूर

By  Arvind Kumar June 2nd 2021 06:56 PM

चंडीगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने बेरोजगारी के मुद्दे पर हरियाणा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के आसमान छूते ताजे आंकड़ों ने खट्टर-दुष्यंत चौटाला की जोड़ी का ‘‘युवा विरोधी’’ चेहरा उजागर कर दिया है। उन्होंने बताया कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकॉनॉमी के मई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में बेरोजगारी की दर 29.10 प्रतिशत है। हरियाणा के शहरों व कस्बों में तो बेरोजगारी की दर 41.80 प्रतिशत पहुंच गई है।

randeep singh surjewala covid positive

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में भीषण बेरोजगारी का कारण साफ है। हज़ारों पदों की भर्ती प्रक्रिया जानबूझकर सालों तक लंबित रखना और अन्य हज़ारों पदों की भर्ती प्रक्रिया सालों के बाद रद्द कर देना।

Paper leak case Haryanaयह भी पढ़ें- कोरोना मरीजों के लिए अनुराग ठाकुर बना रहे ऑक्सीजन बैंक

यह भी पढ़ें-  सीएम खट्टर की पीएम मोदी से मुलाकात, जानें क्या हुई चर्चा

Congress Leader Randeep Surjewalaउन्होंने कहा कि खट्टर-दुष्यंत चौटाला सरकार पहले तो सरकारी नौकरियां निकालती ही नहीं। फिर सालों साल तक विज्ञापन या विज्ञापित हुई नौकरियों की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू लिए नहीं जाते। और परीक्षा या इंटरव्यू होने के बावजूद भी रिज़ल्ट निकालने की बजाय भर्तियां कैंसल कर दी जाती हैं।

Related Post