सुखबीर बादल ने की गन्ने की SAP को बढ़ाकर 380 रूपये प्रति क्विंटल करने की मांग

By  Arvind Kumar August 22nd 2021 10:50 AM

चंडीगढ़। शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने गन्ना किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए गन्ना उत्पादकों के सभी लंबित भुगतानों को तत्काल जारी करने के अलावा गन्ने का राज्य सुनिश्चित मूल्य (एसएपी) को न्यूनतम 380 रूपये प्रति क्विंटल करने की मांग की।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगर कांग्रेस सरकार गन्ना उत्पादकों के साथ न्याय सुनिश्चित नहीं करती है तो अगली शिअद-बसपा गठबंधन सरकार एसएपी को न्यूनतम 380 रूपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा देगी। उन्होने कहा कि‘‘ हम अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी इस प्रतिबद्धता को शामिल करेंगें’’।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि चार साल से गन्ने का एसएपी बढ़ाने से इंकार करने के बाद सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम साल में 15 रूपये प्रति क्विंटल की मामूली बढ़ोतरी की है, जोकि बेहद कम है।

यह भी पढ़ें- पंजाब के किसानों ने रेल ट्रैक किया जाम, 66 ट्रेनें रद्द

यह भी पढ़ें- इस एथलीट ने नीलाम कर दिया अपना ओलंपिक मेडल, जानिए वजह?

"यह गन्ना उत्पादकों के साथ साथ विविधीकरण को धोखा देने वाली बात है’। सरकार ने इस कठोर और असंवेदनशील काम के माध्यम से गन्ना उत्पादकों के घावों पर नमक छिड़का है।’’

Related Post