Sun, Mar 26, 2023
Whatsapp

बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा का मामला, CBI ने शुरू की जांच, अब तक 9 मामले दर्ज

Written by  Arvind Kumar -- August 26th 2021 01:12 PM
बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा का मामला, CBI ने शुरू की जांच, अब तक 9 मामले दर्ज

बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा का मामला, CBI ने शुरू की जांच, अब तक 9 मामले दर्ज

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल हिंसा की CBI से जांच कराने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद एजेंसी ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है और अब तक इस मामले में नौ मामले दर्ज किए हैं। सीबीआई की टीम जांच के लिए बंगाल में हिंसा वाले स्थानों पर भी पहुंच रही है।


बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद की हिंसा की घटनाओं की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच का आदेश दिया था। उच्च न्यायालय ने अपेक्षाकृत कम गंभीर अपराधों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का भी आदेश दिया।

अदालत ने राज्य सरकार को चुनाव के बाद हुई हिंसा के पीड़ितों के लिए मुआवजे के लिए तत्काल कदम उठाने का भी निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें- अनिल विज बोले- काम करना मेरा जुनून, मैं नहीं चाहता मेरी बीमारी की वजह से कोई काम रुके

यह भी पढ़ें- हरियाणा: चौथी व पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए भी खुले स्कूल

उल्लेखनीय है कि 2 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से विभिन्न स्थानों पर हिंसा की कई घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिनियुक्त चार सदस्यीय टीम ने भी चुनाव के बाद हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

Top News view more...

Latest News view more...