Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों में सीरो सर्वे करेगा PGI चंडीगढ़

Written by  Arvind Kumar -- June 13th 2021 10:52 AM
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों में सीरो सर्वे करेगा PGI चंडीगढ़

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों में सीरो सर्वे करेगा PGI चंडीगढ़

चंडीगढ़। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई बच्चों में सीरो सर्वे करेगा। ताकि बच्चों के शरीर में एंटीबॉडी की जांच की जा सके। इस बारे में जानकारी देते हुए चंडीगढ़ पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगत राम ने कहा कि चंडीगढ़ पीजीआई की ओर से चंडीगढ़ में 2 से 18 साल के बच्चों में सीरो सर्वे करेगा। [caption id="attachment_505902" align="aligncenter" width="748"]Chandigarh PGI कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों में सीरो सर्वे करेगा PGI चंडीगढ़[/caption] यह सर्वे चंडीगढ़ के शहरी, ग्रामीण और स्लम इलाकों में किया जाएगा। जिसमें करीब 2500 बच्चों को शामिल किया जाएगा। प्रोफेसर जगत राम ने कहा की इस सर्वे से यह पता चलेगा कि कितने बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए थे और उनमें एंटीबॉडी का स्तर कितना है। क्योंकि बच्चों के लिए अभी तक वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ है। इसलिए जो बच्चे कोरोना संक्रमित हुए होंगे सिर्फ उन्हीं के शरीर में ही एंटीबॉडी बनी होगी। [caption id="attachment_505901" align="aligncenter" width="630"]Chandigarh PGI कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों में सीरो सर्वे करेगा PGI चंडीगढ़[/caption] यह भी पढ़ें– पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अकाली दल और बीएसपी के बीच गठबंधन यह भी पढ़ें– जानें हनीप्रीत के पूर्व पति को किसने किया था धमकी भरा फोन, पुलिस जांच में हुआ ये खुलासा [caption id="attachment_505900" align="aligncenter" width="1600"]Chandigarh PGI कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों में सीरो सर्वे करेगा PGI चंडीगढ़[/caption] इस सर्वे से यह भी पता चलेगा कि कितने बच्चों के शरीर में एंटीबॉडी नहीं है और उन्हें करोना का कितना खतरा है। इस सर्वे के परिणामों से हमें कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी। हमें पहले से यह अंदाजा लग जाएगा की हमें बच्चों के लिए कितनी तैयारी करने की जरूरत है। यह सर्वे अगले 7 से 10 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा और अगले 1 महीने में इसके परिणाम हमारे सामने होंगे।


Top News view more...

Latest News view more...