विरोधियों पर बरसे सीएम जयराम, बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा विपक्ष
शिमला। इजरायली कंपनी के पेगासस सॉफ्टवेयर से भारत में कथित तौर पर 300 से ज्यादा हस्तियों के फोन हैक किए जाने का मामला अब तूल पकड़ गया है। संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत के एक दिन पहले ही इस जासूसी कांड का खुलासा हुआ है। जिसको लेकर केंद्र सरकार घिर गई है। सरकार को घिरता देख भाजपा नेता सहित मुख्यमंत्री केंद्र के बचाव में आ खड़े हुए है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए लोकसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को उठाकर जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास विपक्ष कर रहा है। कांग्रेस पार्टी अपने समय के जासूसी मामलों को भूल रही है। विपक्ष के सभी आरोप निराधार हैं।
यह भी पढ़ें- संयुक्त मोर्चा से सस्पेंड होने पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कही बड़ी बात
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में लगाई गई धारा-144, धरने प्रदर्शनों पर रहेगी रोक
इस मुद्दे पर एक ओर जहां जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर है वहीं सरकार ने इससे इंकार किया है। सरकार का कहना है कि लोगों पर सरकारी निगरानी के आरोपों का कोई ठोस आधार या इससे जुड़ा कोई सच नहीं है।