Tue, May 20, 2025
Whatsapp

बड़ी खबर: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा में लगा लॉकडाउन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 02nd 2021 03:15 PM -- Updated: May 02nd 2021 03:42 PM
बड़ी खबर: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा में लगा लॉकडाउन

बड़ी खबर: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा में लगा लॉकडाउन

चंडीगढ़। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर बताया कि 3 मई यानी सोमवार से 7 दिन के लिए सारे हरियाणा में पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया या है।

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिरसा में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में लोगों से अपील की कि भय का वातावरण ना बनाए। इस समय सबको सकारात्मक भूमिका निभानी है। हमें सभी को कोरोना से लड़ाई लड़नी है। यह भी पढ़ें- 6 मिनट के वॉक टेस्ट से लग जाएगा आपके स्वास्थ्य का पता, जानें कैसे घर पर करे स्वास्थ्य की जांच यह भी पढ़ें- सोसाइटियों में Small Covid19 आइसोलेशन सेंटर बना सकेंगी RWA उल्लेखनीय है कि हरियाणा में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच चुकी है। खासकर दिल्ली के साथ लगते जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। अभी तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर कोरोना की चेन तोड़ने की कोशिश हो रही थी लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है। ऐसे में सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। इस बीच कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश में 18 की वैक्सीनेशन भी सोमवार से शुरू हो जाएगी।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK