दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को घेरा, SYL पर कही ये बात
करनाल। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार को कई मुद्दों पर आड़े हाथों लिया है। किसानों के मुद्दे को लेकर दीपेंद्र ने कहा कि तीन नए अध्यादेश आने के बाद किसान परेशान और हताश है। तभी 15 अगस्त को वो प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरे पर बीजेपी पार्टी ने उन्हें देशद्रोही बताया जो कि बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है।
SYL को लेकर दीपेंद्र ने कहा कि मीटिंग हुई है लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला 3 साल पहले आ गया और उसके बाद सरकार ने अभी तक कोई ऐसा कदम नहीं उठाया जिससे राजनीतिक दबाव पंजाब पर पड़े और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अमलीजामा पहनाया जा सके।
वहीं कोविड के दौरान पूरे देश में स्वास्थ्य विभाग बेहतर सेवाएं देने में पंजाब अव्वल है। वहीं हरियाणा का 14वां रैंक आया है, जिस पर राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कोरोना के समय हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सेवाएं देने की बजाए किस तरीके से घोटाले होने हैं, इस बात की रणनीति बना रही थी। शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला तमाम बातें सामने निकल कर आई, अगर सरकार घोटालों की बजाए स्वास्थ्य सेवाएं पर ध्यान देती तो स्थिति कुछ और होती।
दीपेंद्र ने कहा कि बरोदा उप चुनाव में सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी क्योंकि 6 साल में वहां कोई विकास का काम नहीँ हुआ है जिससे वहां की जनता खासी त्रस्त है। साथ ही जल्द कांग्रेस का संगठन भी बना लिया जाएगा।
---PTC NEWS---